वृंदावन में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान स्वागत के लिए लगाया गया एक भारी लोहे का ट्रस अचानक भीड़ के दबाव में संतुलन खो बैठा और गिरने लगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने लोगों में हड़कंप मचा दिया है। संत प्रेमानंद के स्वागत में भक्तों ने पदयात्रा मार्ग पर भव्य स्वागत की तैयारी की थी। जगह-जगह रंग-बिरंगे स्वागत द्वार, पुष्पवर्षा की व्यवस्था और बड़े लोहे के ट्रस लगाए गए थे।
जैसे ही संत प्रेमानंद उस स्थान पर पहुंचे, भीड़ के दबाव से ट्रस का संतुलन बिगड़ गया। लोहे का ढांचा संत के एकदम सामने गिरने ही वाला था, जिससे स्थिति बेहद गंभीर हो गई। अफरा-तफरी मच गई और भक्तों में चीख-पुकार शुरू हो गई।
सौभाग्य से, वहां मौजूद कुछ सतर्क आयोजकों और श्रद्धालुओं ने तत्परता दिखाते हुए ट्रस को गिरने से पहले ही थाम लिया। इस फुर्ती और सजगता से एक बहुत बड़ा हादसा टल गया, और संत प्रेमानंद समेत सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहे।
हादसे के तुरंत बाद यात्रियों में घबराहट फैल गई, लेकिन संत प्रेमानंद महाराज ने स्वयं माइक के माध्यम से सभी को शांत रहने की अपील की। उनके इस व्यवहार से श्रद्धालुओं में फिर से भरोसा लौटा और पदयात्रा दोबारा शुरू हुई।
इस घटना के बाद श्रद्धालुओं ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भारी भीड़ के बावजूद पर्याप्त मजबूत इंतजाम नहीं किए गए थे। अगर लोहे का ट्रस गिरता तो सैकड़ों श्रद्धालु घायल हो सकते थे। स्थानीय प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आयोजकों को भविष्य में बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोहे का ट्रस कैसे अचानक संत के सामने झुकता है, और कैसे लोग उसे रोकते हैं। कई भक्तों ने इसे चमत्कार बताते हुए कहा कि संत की दिव्य ऊर्जा ने उन्हें बचा लिया।
*मथुरा में बड़ा हादसा टला बाल-बाल बचे संत प्रेमानंद महाराज पदयात्रा के दौरान रास्ते में लाइटिंग के लिए लगा लोहे का ट्रेस अचानक लटककर हवा में झूल गया जब वह उसके नीचे से गुजर रहे थे। हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ।#mathura #premanandmaharaj pic.twitter.com/qh8CkKAbPL
— Sumit Kumar (@skphotography68) May 8, 2025
बच्ची को अकेला देख शैतान जागा: दुष्कर्म में नाकाम होने पर चौकीदार ने टांगी से मार डाला
तुम तो बोलो मत बहन! - सुरभि दास ने हानिया आमिर और माहिरा खान को सुनाई खरी-खोटी
माँ ने लगाया विजय तिलक, ड्यूटी पर लौटे सैनिक: दिलों को छू लेने वाला वीडियो वायरल
रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन हमला, PSL मैच रद्द!
बलूचिस्तान में बलूच आर्मी का कहर, रिमोट बम से उड़ाए 12 पाकिस्तानी सैनिक!
भारत के हमले में रावलपिंडी स्टेडियम तबाह, शाम में होना था मैच!
अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की किरकिरी: भारत के खिलाफ सबूत मांगने पर रक्षा मंत्री बोले- वो तो सोशल मीडिया पर!
15 साल के छात्र से संबंध: शिक्षिका का दावा, खूबसूरत होने के कारण निशाना बनाया गया
पाकिस्तान को ज़ोर का झटका! इस मुस्लिम देश ने खुलकर किया भारत का समर्थन
एक भी मिसाइल हम रोक नहीं सके : पाकिस्तानी युवक ने अपनी ही सेना को लताड़ा, वीडियो वायरल