सूरजपुर, छत्तीसगढ़। सूरजपुर जिले की पुलिस ने रामानुजनगर के सेंदरी जंगल में हुई नाबालिग की जघन्य हत्या की गुत्थी सुलझाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने बासबाड़ी के चौकीदार शिवराम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
26 अप्रैल को सेंदरी जंगल में एक नाबालिग लड़की का आधा-नग्न शव बरामद हुआ था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था और कई संगठनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।
विरोध और दबाव के बीच पुलिस ने सावधानीपूर्वक जांच जारी रखी। पूछताछ के दौरान शक की सुई बासबाड़ी के चौकीदार शिवराम की ओर घूमी, जो बार-बार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक टांगी और टी-शर्ट बरामद की, और जब मृतिका के डीएनए से उनका मिलान कराया, तब मामला स्पष्ट हो गया।
पूछताछ में शिवराम ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि घटना के दिन वह चौकीदारी के लिए बासबाड़ी गया था। उसने मृतिका को अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी ने शव को गड्ढे में छिपाकर सबूत मिटाने के लिए साइकिल और टिफिन दूर फेंक दिए। फिर, वह वापस आकर शव को गड्ढे से निकालकर दूसरी जगह आधा-नग्न अवस्था में फेंक दिया और खुद साल्ही बांध में जाकर नहाने के बाद घर लौट गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों और वैज्ञानिक जांच की मदद से आरोपी तक पहुंचा गया और अब उसे न्याय के कठघरे में लाया गया है।
*सूरजपुर जिले में नाबालिग की जघन्य हत्या में चौकीदार गिरफ्तार। @SurajpurDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/KiaHS2fFlD
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 8, 2025
बलूच विद्रोहियों का जोरदार हमला: रिमोट बम से उड़ाया पाक सैनिकों का वाहन, 14 की मौत
लाहौर में धमाकों से मची अफरा-तफरी, हवाई अड्डे पर उड़ानें निलंबित
कांप गया पाकिस्तान: रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन हमला, खतरे में PSL!
पाकिस्तान में PSL मैच से पहले स्टेडियम तबाह!
आतंकी मसूद अजहर की चीख-पुकार, ऑपरेशन सिंदूर पर संजय सिंह का बड़ा बयान
पाकिस्तान पर हमले के बाद तेज प्रताप यादव का देशभक्तिपूर्ण बयान: देश के लिए जान भी दे दूंगा!
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय बैठक: विपक्ष ने कहा, हम सरकार के साथ!
ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या जियो हॉटस्टार सर्वर सच में हैक? जानिए ऑफिशियल बयान
क्या फैटी लिवर के इलाज में दिव्य लिवोग्रिट है कारगर?
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की सटीकता पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई