नई दिल्ली। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम में हुए आतंकी हमले का पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। इस ऑपरेशन की जानकारी देने के लिए देश की दो महिला सैन्य अधिकारी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह, मीडिया के सामने आईं।
तीनों सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई के बाद महिला अधिकारियों का सामने आकर प्रेस को जानकारी देना एक महत्वपूर्ण कदम है। देश के इतिहास में पहली बार आर्म्ड फोर्स की दो महिलाओं ने प्रेस ब्रीफिंग की, जिनमें से एक एयरफोर्स और दूसरी सेना से हैं। इसके पीछे भारत का मकसद दुश्मन देश को कड़ा संदेश देना था: भारत अब आतंकियों और उनके सरपरस्त पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब देगा।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को मार डाला गया था। आतंकियों ने पुरुषों को मारकर उनकी पत्नियों, बहनों और बेटियों को छोड़ दिया था। एक महिला ने अपने पति को मरा देखकर खुद को भी मारने को कहा, जिस पर आतंकियों ने कहा था कि हम तुम्हें नहीं मारेंगे, मोदी को जाकर बता देना।
आतंकियों का मकसद महिलाओं को जीवित छोड़कर उन्हें जीवन भर दुखी करना था। अब भारत ने आतंकियों को टारगेट करके पीओके और पाकिस्तानी पंजाब में स्थित 9 ठिकानों पर हमले किए हैं। इन हमलों के बाद, भारत ने दो महिला अधिकारियों को जानकारी देने के लिए आगे किया।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि भारत ने कैसे हमले किए। ऐसा करके भारत ने उन आतंकियों को संदेश दिया है जिन्होंने महिलाओं से कहा था कि जाकर मोदी को बता देना। अब भारत सरकार और सैन्य नेतृत्व ने महिलाओं के जरिए ही पाकिस्तान और आतंकियों को जवाब दिया है।
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के जवाब देने से जनता में उत्साह दिखा और वे ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं।
कर्नल सोफिया कुरैशी गुजरात से हैं और भारतीय सेना की सिग्नल कोर में अफसर हैं। उन्होंने काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशंस में भी काम किया है। उनका परिवार पीढ़ियों से सेना में है। 2006 में वह UN पीसकीपिंग मिशन के तहत कांगो में तैनात रहीं। 2016 में, उन्होंने Exercise Force 18 में भारत की 40-सदस्यीय सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व किया, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला अधिकारी बनीं।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह एक अनुभवी हेलिकॉप्टर पायलट हैं। उनके नाम 2500 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है और वे हर तरह की भौगोलिक परिस्थितियों में उड़ान भर चुकी हैं।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लॉन्च किया गया था। इस कार्रवाई में 9 आतंकी कैंप्स को टारगेट कर पूरी तरह से बर्बाद किया गया।
सोफिया कुरैशी ने कहा कि रात एक बजकर पांच मिनट से एक बजकर 30 मिनट के बीच ऑपरेशन हुआ। यह पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या का जवाब था। पाकिस्तान में तीन दशकों से आतंकवादियों का निर्माण हो रहा है। हमले के बाद भी यह सामने आया है। हमने पाकिस्तान और पीओके में 9 टारगेट चुने और उन्हें तबाह कर दिया, जिनमें लॉन्चपैड और ट्रेनिंग सेंटर्स शामिल थे।
*India has demonstrated considerable restraint in its response. However, it must be said that the Indian Armed Forces are fully prepared to respond to Pakistani misadventures, if any, that will escalate the situation.
— Congress (@INCIndia) May 7, 2025
Jai Hind 🇮🇳
: Wing Commander Vyomika Singh pic.twitter.com/irgzurBbH6
रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन हमला, PSL मैच रद्द!
ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का बड़ा बयान: पिक्चर अभी बाकी है!
भारत के S-400 के आगे बच्चा है पाकिस्तान का HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम!
वो कोई भी एक्शन लें : PM मोदी ने भारतीय सेना को दी पूरी छूट, कांग्रेस ने भी किया समर्थन
कंगाल और कमजोर पाकिस्तान आखिर युद्ध क्यों चाहता है? चीन कैसे उठाएगा फायदा?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय बैठक शुरू, डोभाल ने मोदी को दी जानकारी
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: अगले तीन घंटों में इन जिलों में होगी वर्षा
पाकिस्तान बेनकाब: आतंकियों के जनाजे, सेना की सांठगांठ और गुरुद्वारे पर हमले की तस्वीरें
ऑपरेशन सिंदूर: लाहौर में धमाका, सायरन से मची भगदड़, धुएँ से ढका शहर
फिरोजाबाद में पाकिस्तान-परस्ती, राजपूतों को गाली: गोलू अली निकला गद्दार , अल्लाह हू अकबर के नारे का ऐलान