केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से चल रहे आतंकी ठिकानों पर सेना के हवाई हमले को लेकर सभी दलों को जानकारी दी। इस सर्वदलीय बैठक में कई दलों के नेता शामिल हुए।
बैठक में सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद थे।
वहीं, नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और द्रमुक के टी आर बालू भी बैठक में शामिल हुए।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की।
रिजिजू ने जनता से अपील की कि वे देश के भीतर या बाहर से आने वाली किसी भी फर्जी खबर पर विश्वास न करें।
सरकार सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देना चाहती है। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।
इस हवाई हमले में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके भी तबाह हो गया। भारतीय सेना के इस हमले में करीब 100 आतंकवादी मारे गए हैं और उनके कई कैंपों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है।
रिजिजू ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। उन्होंने सभी नेताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि सभी ने सहयोग दिया। बैठक बहुत ही सकारात्मक रही और सभी एकजुट होकर बाहर निकले।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बैठक में उन्होंने सरकार की बातें सुनीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कुछ बातों को सुरक्षा के लिहाज से गोपनीय बताया और उन पर चर्चा नहीं की जा सकती। सभी दलों ने देश के साथ होने की बात कही।
बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, लेफ्ट, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उबाठा), राकांपा (एसपी), बीजद, माकपा, जद (यू), लोजपा (रामविलास) और एआईएमआईएम के नेता शामिल हुए।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत को आतंकी संगठन टीआरएफ के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए और सुरक्षा परिषद और अमेरिका को इसे आतंकी संगठन घोषित करने के लिए कहना चाहिए।
उन्होंने फरवरी 2025 में हाफिज सईद के बेटे हाफिज अब्दुल के भाषण का जिक्र किया, जिसमें उसने 2025 में पूरे साल जिहाद करने की बात कही थी। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकी हरकतों के लिए FATF की ग्रे लिस्ट में डाल देना चाहिए।
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Union Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, ...Many fake news is being propagated to spread fake news, and hence, I appeal to all in this time not to trust any fake news coming out of the country or from within the country and to… pic.twitter.com/Gv32IbBsqc
— ANI (@ANI) May 8, 2025
मुझे वो पल याद है... : रोहित शर्मा के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर का भावुक संदेश
ऑपरेशन सिंदूर: लाहौर में धमाका, सायरन से मची भगदड़, धुएँ से ढका शहर
शर्म नहीं आती इन्हें! ड्रोन हमले को बिजली बता रही पाकिस्तानी पुलिस
ऑपरेशन सिंदूर: कैसे भारत ने पाकिस्तान को दी करारा जवाब, भनक तक नहीं लगने दी
ऑपरेशन सिंदूर: पाक सांसद ने अल्लाह से मांगी रहम की भीख, संसद में फूट-फूट कर रोए
कंगाल और कमजोर पाकिस्तान आखिर युद्ध क्यों चाहता है? चीन कैसे उठाएगा फायदा?
ऑपरेशन सिंदूर जारी: सरकार का बड़ा बयान, अब आगे क्या?
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, पंजाब में दागी चीनी मिसाइल
क्या रोहित शर्मा खेलेंगे अभी इतने साल और? बीसीसीआई ने दिया बड़ा संकेत!
ईरान के विदेश मंत्री के सामने जयशंकर का पाकिस्तान को अल्टीमेटम: सैन्य हमले का मिलेगा सख्त जवाब