भारत इस बार पाकिस्तान को आतंकवाद पर बख्शने के मूड में नहीं है। बुधवार तड़के पाकिस्तान और PoK के 9 ठिकानों को भारत ने मिसाइलों से उड़ा दिया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में संदेश दिया है कि अगर उसने सैन्य हमला किया तो उसका जवाब सख्ती के साथ दिया जाएगा।
ये अल्टीमेटम जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची के साथ मीटिंग के दौरान दिया। ईरान के विदेश मंत्री भारत दौरे पर हैं।
गुरुवार को दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इसी मीटिंग में जयशंकर ने अपने समकक्ष को मौजूदा हालातों से अवगत करवाया और पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी।
जयशंकर ने कहा, आप ऐसे समय में भारत आ रहे हैं जब हम 22 अप्रैल को भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हुए एक बर्बर हमले का जवाब दे रहे हैं। इस हमले ने हमें 7 मई को सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर हमला करके जवाब देने के लिए मजबूर किया।
उन्होंने आगे कहा, हमारी प्रतिक्रिया लक्षित और नपी-तुली थी। हमारा इरादा स्थिति को और खराब करने का नहीं है। हालांकि, अगर हम पर सैन्य हमला होता है तो इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि इसका बहुत ही सख्त जवाब दिया जाएगा। एक पड़ोसी और करीबी साझेदार के रूप में ये महत्वपूर्ण है कि आपको स्थिति की अच्छी समझ हो।
जयशंकर ने भारत और ईरान के बीच द्विपक्षीय संबंधों की सराहना करते हुए कहा कि हाल के सालों में दोनों देशों के बीच सहयोग कई पहलुओं पर आगे बढ़ा है।
गुरुवार को दिल्ली में 20वीं भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक में अपने उद्घाटन भाषण में जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची का भारत में स्वागत किया। उन्होंने 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के बीच हुई बैठक को याद किया।
*#WATCH | Delhi | EAM Dr S Jaishankar holds bilateral meeting with Iranian Foreign Minister Seyed Abbas Araghchi
— ANI (@ANI) May 8, 2025
He says, ...You are visiting India at a time when we are responding to a particularly barbaric attack on 22nd April in the Indian Union Territory of Jammu & Kashmir.… pic.twitter.com/XNK9ifO7PJ
कांप गया पाकिस्तान: रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन हमला, खतरे में PSL!
क्या है हारोप ड्रोन, जिसे भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस को ध्वस्त करने में इस्तेमाल किया?
भारत के S-400 के आगे बच्चा है पाकिस्तान का HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम!
कोई ग़लतफ़हमी में न रहना...जयशंकर का कड़ा संदेश, भारत के एक्शन की पुष्टि!
फिरोजाबाद में पाकिस्तान-परस्ती, राजपूतों को गाली: गोलू अली निकला गद्दार , अल्लाह हू अकबर के नारे का ऐलान
ऑपरेशन सिंदूर: क्या अब लाहौर पर चढ़ाई करनी होगी?
फवाद खान का ऑपरेशन सिंदूर को शर्मनाक कहना, रुपाली गांगुली ने दिया करारा जवाब
PSL मैच से पहले रावलपिंडी स्टेडियम में धमाका, ड्रोन अटैक से खलबली!
पाक सेना के दावे झूठे निकले, पाकिस्तानी नागरिक ने खोली डिफेंस सिस्टम की पोल!
एक भी मिसाइल हम रोक नहीं सके : पाकिस्तानी युवक ने अपनी ही सेना को लताड़ा, वीडियो वायरल