जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसकी शुरुआत पहलगाम में हुई थी, जहां हमारे 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे. सरकार ने तभी कहा था कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह जवाब देने का सही तरीका था. उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान में केवल आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया, किसी सैन्य क्षेत्र या नागरिकों पर नहीं.
हालांकि, उन्होंने दुख जताया कि पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए कुछ इलाकों में बमबारी की, जिसमें हमारे नागरिकों को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने इसे शुरू किया, हमने नहीं… हम शांति से रह रहे थे… हमने इसे शुरू नहीं किया… हममें से कोई भी युद्ध नहीं चाहता.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे चाहते हैं कि स्थिति फिर से सुधरे, लेकिन इसके लिए पाकिस्तान को पहले अपनी बंदूकें कम करनी होंगी.
उन्होंने सीमा और नियंत्रण रेखा के पास के इलाकों के जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. कुछ जगहों से नुकसान की खबरें मिली हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी जुटाई जा रही है.
उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जिला कलेक्टरों को फंड जारी कर दिया गया है. नागरिकों को निकालने की आवश्यकता होने पर वाहनों और एंबुलेंस का इंतजाम भी किया गया है.
उमर अब्दुल्ला ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है. जरूरी वस्तुओं की कोई कमी नहीं है, अस्पतालों के ब्लड बैंकों में सप्लाई भी पर्याप्त है. हाईवे गाड़ियों की आवाजाही के लिए खुला है.
उन्होंने लोगों को डरने और यहां से भागने की जरूरत नहीं है. जम्मू और श्रीनगर में स्कूल खुले रहेंगे, हालांकि श्रीनगर में हवाई अड्डा फिलहाल बंद है.
*#WATCH | Srinagar: J&K CM Omar Abdullah says, I held a video conference with district collectors of the places near the border and LoC...I have taken stock of the situation. I have received news of some losses from some places, but we are currently collecting the reports...I… pic.twitter.com/Nrub8VCQ7U
— ANI (@ANI) May 7, 2025
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, क्या कप्तानी छिनने का था डर?
एक पाव वाला परमाणु बम बेचकर आधा किलो आटा ले लिया क्या? पाकिस्तानी नेता शेख रशीद ट्रोल
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान!
एक अध्याय समाप्त: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की, सेना के शौर्य को सराहा
ऑपरेशन सिंदूर: क्या मसूद अजहर मारा गया? हाफिज सईद का क्या हुआ?
युद्ध के साये में देश: रात में ब्लैकआउट, दिन में मॉक ड्रिल!
पाकिस्तान मुर्दाबाद: ओवैसी ने साझा किया वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर के बाद दहाड़े
ध्यान दें! ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने सेना को दी खुली छूट
जिन बहनों ने सिंदूर खोया, सेना ने लिया उसका बदला: ऑपरेशन सिंदूर पर लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों