पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुए भयावह आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है।
बुधवार को सीमा सड़क संगठन (BRO) की 50 नई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने देश की गरिमा और सम्मान को और ऊंचा किया है। भारतीय सेनाओं ने अपने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास रचा है।
रक्षा मंत्री ने दो टूक कहा कि भारत ने कोई आक्रामकता नहीं दिखाई है, बल्कि यह कार्रवाई पूरी तरह से आत्मरक्षा के अधिकार के तहत की गई है।
उन्होंने कहा, हमने निशाना सिर्फ उन्हें बनाया, जो निर्दोष भारतीयों की हत्या के दोषी हैं। भारतीय सेना ने केवल आतंकी ठिकानों को लक्ष्य बनाया, आम नागरिकों या आबादी वाले क्षेत्रों से पूरी तरह परहेज किया। उन्होंने इस कार्रवाई की तुलना हनुमान जी के आदर्श से करते हुए कहा कि हमने उसी नीति का पालन किया जिन्ह मोहे मारा, तिन्हे मोहि मारे । यानी हमने सिर्फ उन पर प्रहार किया, जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई।
राजनाथ सिंह ने सेना के अद्वितीय पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जवानों ने न केवल रणनीतिक सटीकता दिखाई बल्कि मानवीय संवेदनशीलता का भी परिचय दिया। भारतीय सेना ने जिस तरह से आतंकी ठिकानों को तबाह किया और साथ ही इस बात का ध्यान रखा कि कोई निर्दोष प्रभावित न हो वह अभूतपूर्व है। यह एक साथ साहस, संयम और सटीकता का उदाहरण है।
उन्होंने आगे कहा कि इस कार्रवाई से न सिर्फ आतंकियों को चेतावनी मिली है, बल्कि यह संदेश भी गया है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरतेगा।
रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत की यह सैन्य कार्रवाई कोई भावनात्मक प्रतिक्रिया नहीं थी, बल्कि ठोस खुफिया सूचनाओं और राष्ट्रीय सुरक्षा की प्राथमिकता के आधार पर की गई थी।
उन्होंने कहा, यह जवाब पहले की तरह ही सटीक और निर्णायक था। पीएम मोदी के निर्देशन में हमारी सेनाओं ने यह साबित कर दिया है कि भारत अब न तो चुप बैठने वाला है और न ही सहने वाला।
अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका स्पष्ट नेतृत्व और मजबूत इच्छाशक्ति ही इस तरह की कार्रवाई को संभव बना पाया। साथ ही सेना के जवानों और अधिकारियों को भी उन्होंने सलाम किया जिनकी साहसिक और संतुलित रणनीति ने ऑपरेशन को सफल बनाया।
*भारतीय सेनाओं ने अपने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास रच दिया है… pic.twitter.com/enHzYZg50f
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 7, 2025
अजमेर के मौलाना ने बताया सिंदूर का अर्थ, आतंकियों के इरादे उखाड़ने की बात कही
PSL मैच से पहले रावलपिंडी स्टेडियम में धमाका, ड्रोन अटैक से खलबली!
टेस्ट के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? भारतीय कोच का बड़ा खुलासा
ऑपरेशन सिंदूर: जारी है, पाकिस्तान में धमाके, सर्वदलीय बैठक में सरकार को विपक्ष का समर्थन
क्रिकेटर नीतीश रेड्डी का पाकिस्तान पर तंज: चाय कैसी लगी पड़ोसियों?
ओवररेट की शिकायत पर यात्री की AC कोच में पिटाई, गुंडई का वीडियो वायरल
जम्मू-श्रीनगर हाईवे भूस्खलन से बंद, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
कंगाल और कमजोर पाकिस्तान आखिर युद्ध क्यों चाहता है? चीन कैसे उठाएगा फायदा?
शर्म नहीं आती इन्हें! ड्रोन हमले को बिजली बता रही पाकिस्तानी पुलिस
ऑपरेशन सिंदूर: सैटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर तबाही का मंजर