पहलगाम में 26 भारतीयों की हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई पर बोलते हुए रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, सेना और सरकार ने उन बहनों का बदला लिया है जिन्होंने अपना सिंदूर खोया था। पाकिस्तान ने उस सिंदूर की कीमत चुकाई है।
ढिल्लों ने कहा कि मीडिया को जानकारी देने वाली दो महिलाओं ने भी एक तरह का प्रतीक दिया है कि हमारी महिलाएं आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में सार्वजनिक बयान और पर्दे के पीछे दिए जा रहे आश्वासन अलग-अलग बातें हैं। सेना को हमला करने का आदेश मिलते ही वह तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार है क्योंकि उनके पास सभी डेटा और मजबूत सिस्टम मौजूद हैं।
ढिल्लों ने कहा कि सभी कूटनीतिक, राजनीतिक और आर्थिक कार्रवाई की जा रही है, और सभी के बीच तालमेल बिठाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने सभी देशों से संवाद किया है और ज्यादातर भारत के साथ हैं। इसके बाद ही सेना कार्रवाई करती है।
लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेना को पूरी छूट दे दी है, और सेना ने बहावलपुर से मुजफ्फराबाद कोटली तक नौ जगहों को निशाना बनाया है, वह भी इतनी सटीकता से कि कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि हमारी सेना इतनी सक्षम है कि वे अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कहीं भी घुस सकती है। यह युद्ध की कार्रवाई नहीं है। गेंद अब पाकिस्तान के पाले में है, और अगर वह अब कुछ करता है, तो भारत को इसे युद्ध की कार्रवाई के रूप में लेने और जवाबी कार्रवाई करने का पूरा अधिकार होगा।
भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में 25 मिनट में नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
#WATCH | #OperationSindoor | Lt Gen KJS Dhillon (Retd) says, Just like the PM said a few days back that he will give the free hand to forces and the way forces have coordinated - from Bahawalpur to Muzaffarabad Kotli - to hit nine targets throughout and that too with a precision… pic.twitter.com/7NV9yPLllr
— ANI (@ANI) May 7, 2025
मोदी से कहना से मैंने मोदी से कह दिया - ऑपरेशन सिंदूर का सच!
युद्ध के साये में देश: रात में ब्लैकआउट, दिन में मॉक ड्रिल!
ऑपरेशन सिंदूर: भारत के प्रचंड प्रहार से थर्राया पाकिस्तान, NSA और ISI चीफ ने डोभाल को लगाया फोन!
बौखलाई पाकिस्तानी सेना: पुंछ में गोलीबारी से 4 मासूम बच्चों की मौत
रोहित शर्मा का धमाका: IPL के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास!
दिल्ली में नहीं देखा होगा ऐसा नज़ारा! मॉक ड्रिल के दौरान छाया ब्लैकआउट
गुरुद्वारे पर पाकिस्तानी गोलाबारी: 15 की मौत, ऑपरेशन सिंदूर की बौखलाहट!
क्या धोनी आईपीएल 2026 भी खेलेंगे? रिटायरमेंट पर सस्पेंस बरकरार!
तो क्या BCCI के फैसले ने तोड़ दिया रोहित शर्मा का दिल, इसलिए लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी एंकर का रोना वायरल, लोगों ने कहा - आतंक को पालोगे तो ऐसा ही होगा