पहलगाम की शांत वादियों में 22 अप्रैल को जो हुआ, उसने पूरे देश को झकझोर दिया. आतंकियों ने 26 निहत्थे नागरिकों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. कई लोगों को उनके बच्चों के सामने गोलियों से भून दिया गया.
पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के बाद सवाल था कि भारत कब जवाब देगा. 7 मई को भारत ने खून के एक-एक कतरे का हिसाब चुकता कर दिया.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की.
इन हमलों में बहावलपुर, कोटली, मुआज़्ज़फराबाद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय मुरिदके समेत कई बड़े आतंकी कैंप तबाह कर दिए गए. पाकिस्तान को इसकी भनक तक नहीं लगी.
पाकिस्तान को यह अंदेशा जरूर था कि भारत चुप नहीं बैठेगा. पहलगाम जैसे भीषण आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की आशंका उसने जताई भी थी, लेकिन भारत कब, कहां और किस पैमाने पर जवाब देगा, इसका अंदाजा लगाना उसके लिए बेहद मुश्किल साबित हुआ.
ऑपरेशन सिंदूर से चंद घंटे पहले भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में टैंकों से फायरिंग, लड़ाकू विमानों से मिसाइल लॉन्च और सैनिकों के युद्धाभ्यास के दृश्य थे.
सेना ने इसके साथ संस्कृत में संदेश लिखा - प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः - यानी हम हमला करने के लिए तैयार हैं, और जीतने के लिए प्रशिक्षित हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि यह वीडियो न केवल सेना की तैयारी दिखाने के लिए था, बल्कि जवानों का मनोबल ऊंचा रखने और पाकिस्तान को संदेश देने के लिए भी पोस्ट किया गया था.
भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे युद्ध की कार्यवाही करार देते हुए जवाबी कार्रवाई की बात कही.
इसके फौरन बाद पुंछ और राजौरी सेक्टर में एलओसी के पास पाकिस्तान ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका भारतीय सेना ने संतुलित और सटीक जवाब दिया.
भारत की तीनों सेनाओं ने आतंक के खिलाफ एकजुट होकर यह बड़ी कार्रवाई की है.
पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को जड़ से हिलाने वाली इस स्ट्राइक को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या के जवाब में दिया गया भारत का सशक्त संदेश है.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार भारत और उसके नागरिकों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहा है.
*प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Ready to Strike, Trained to Win.#IndianArmy pic.twitter.com/M9CA9dv1Xx
25 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त! ऑपरेशन सिंदूर का खुलासा
लाहौर जाकर देख आया हूं पाकिस्तान की ताकत: वायरल हुआ पीएम मोदी का पुराना वीडियो
रनों का सूखा, जाने वाली थी कप्तानी. टेस्ट को अलविदा कहने पर मजबूर हो गए रोहित शर्मा!
हमारी सरकार आने दो, गला काटकर मस्जिद में रखेंगे... - किसकी सरकार की धमकी?
बॉलीवुड से लेकर TV सितारों तक ने ऑपरेशन सिंदूर पर जताई खुशी!
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त, देश में जश्न का माहौल
सानिया मिर्ज़ा की ऑपरेशन सिंदूर पर पहली प्रतिक्रिया: जानिए क्या कहा!
पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई: मीम्स की बाढ़, हंसी रोक पाना मुश्किल!
अनुष्का ने नहीं थामा विराट का हाथ, फैन्स ने अवनीत कौर मामले से जोड़ा!
ऑपरेशन सिंदूर के बाद BCCI का बड़ा फैसला, IPL 2025 का बदला शेड्यूल!