भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर बुधवार आधी रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया। इस हमले में 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
पाकिस्तान और पीओके में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 7, जबकि हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 ठिकाने तबाह कर दिए गए हैं। इस हमले का मुख्य उद्देश्य आतंकियों के लॉन्चपैड और हथियारों के भंडार को नष्ट करना था।
इन सबके बीच, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार एक टीवी चैनल पर दिखाई दे रहे हैं।
भारत के एयर स्ट्राइक के बाद, पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार स्काई न्यूज़ पर गए थे। इस दौरान अफगानी पत्रकार याल्दा हकीम ने तरार और पाकिस्तानी एजेंडों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
तरार टीवी इंटरव्यू के दौरान कह रहे थे कि पाकिस्तान में एक भी आतंकी ठिकाना नहीं है और वे खुद आतंक से पीड़ित हैं, भारत आतंक को बढ़ावा देता है।
इसके जवाब में, अफगानी पत्रकार ने कहा कि एक हफ्ते पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने उसी चैनल पर कहा था कि उन्होंने कई सालों तक आतंकियों को पाला-पोषा। यह सुनते ही तरार की बोलती बंद हो गई।
भारत ने पीओके स्थित बहावलपुर, बाघ, मुरीदके, कोटली, गुलपुर, सियालकोट, भीमबेर, चकअमरु और मुजफ्फराबाद में हवाई हमले किए हैं। जैश ए मोहम्मद के 4, लश्कर ए तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया गया है।
भारत की तरफ से 24 मिसाइलें दागी गईं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी रात जागकर इस ऑपरेशन को मॉनिटर करते रहे।
भारतीय सेना ने ऑपरेशन के बाद कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला नहीं किया है। भारत का उद्देश्य सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों से धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिसमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था।
Pakistani information minister Ataullah Tarar just went up on Sky News. It didn’t go as planned. Incredible work by @SkyYaldaHakim 👏 pic.twitter.com/pNKJvrjIGo
— Shubhangi Sharma (@ItsShubhangi) May 6, 2025
ऑपरेशन सिंदूर: क्या है लोइटरिंग म्यूनिशन , जिसका भारत ने पहली बार किया इस्तेमाल?
रोहित शर्मा का धमाका: IPL के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास!
पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों से बचाने के लिए आसमान से गायब कर दिया गया था ताज महल!
ऑपरेशन सिंदूर: विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्होंने खोली पाकिस्तान की पोल!
कर्नल सोफिया के पिता का पाकिस्तान पर हमला: उसे खत्म कर देना चाहिए, वो रहने लायक देश नहीं
बॉलीवुड से लेकर TV सितारों तक ने ऑपरेशन सिंदूर पर जताई खुशी!
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, क्या कप्तानी छिनने का था डर?
पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आए तो हाजिर हूं: तेज प्रताप यादव का पाक एयर स्ट्राइक के बीच ऐलान
पाकिस्तानी हवाई रक्षा का चीन निर्मित HQ-9BE मिसाइल राजस्थान में धराशायी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की फजीहत
ऑपरेशन सिंदूर: 25 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह, कसाब और हेडली के ट्रेनिंग सेंटर भी उड़ाए