भारतीय सेना और वायुसेना ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देते हुए पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. यह कार्रवाई बुधवार, 7 मई 2025 को देर रात 1:05 से 1:30 बजे के बीच की गई.
इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर से लेकर PoK तक फैले आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया. बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ माना जाता है, जबकि PoK में स्थित शिविर लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाते थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि यह हमला पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए किया गया था. 25 मिनट की इस कार्रवाई में आतंकियों के लॉन्चपैड और ट्रेनिंग सेंटर्स को तबाह कर दिया गया.
एलओसी के पास स्थित 5 ठिकानों पर हमला:
पाकिस्तान के अंदर के ठिकानों पर हमला:
अधिकारियों ने बताया कि सेना को इन आतंकी शिविरों के बारे में गुप्त खुफिया जानकारी मिली थी. इसी के आधार पर 4 ठिकाने पाकिस्तान में और 5 PoK में चुने गए.
लाहौर से 30 किमी दूर मुरीदके में लश्कर के मुख्य ठिकाने पर 4 हमले किए गए. यह 1990 से लश्कर का गढ़ रहा है, जहाँ 26/11 के हमले से पहले अजमल कसाब और उसके साथियों को प्रशिक्षित किया गया था. ओसामा बिन लादेन ने यहाँ गेस्टहाउस बनाने के लिए 10 लाख रुपए दिए थे.
अधिकारियों के अनुसार, मुरीदके में तैयबा के मरकज (केंद्र) को आतंक की फैक्ट्री कहा जाता है.
बहावलपुर 1999 में मसूद अजहर की रिहाई के बाद जैश-ए-मोहम्मद का केंद्र बन गया था. पुलवामा हमले की प्लानिंग भी यहीं हुई थी.
सरजाल तेहरा कलां में जैश-ए-मोहम्मद का शिविर आतंकवादी समूह का लॉन्चिंग पैड था.
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि ऑपरेशन में किसी भी नागरिक को कोई क्षति नहीं हुई है. अनुमान है कि इस कार्रवाई में करीब 70 से 100 आतंकी मारे गए.
सेना की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और LoC पर आर्टिलरी फायर किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों को तबाह कर दिया गया.
ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना और थल सेना ने पहली बार मिलकर कार्रवाई की. आशंका है कि पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई कर सकता है, लेकिन सेना पूरी तरह से तैयार है.
*OPERATION SINDOOR#JusticeServed
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 7, 2025
Target 2 – Gulpur Terrorist Camp at Kotli.
Distance – 30 Km from Line of Control (POJK).
Control Center and Base of Lashkar-e-Taiba (LeT)
Used for revival of terrorism in Jammu and Kashmir.
DESTROYED AT 1.08 AM on 07 May 2025.… pic.twitter.com/JyYlZEAKgU
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की, सेना के शौर्य को सराहा
देश के लिए जान भी हाज़िर : पाकिस्तान तनाव के बीच तेज प्रताप यादव ने क्यों कहा, मैं भी पायलट हूं
ये कैसा संयोग! रोहित शर्मा और धोनी ने एक ही समय पर तोड़ा फैंस का दिल
LoC पर तनाव के बीच तेजप्रताप ने जताई राष्ट्रसेवा की इच्छा, कहा - देश के काम आ सकती है पायलट ट्रेनिंग
रिटायरमेंट के बाद होटल में उमड़ी भीड़, रोहित शर्मा को हरभजन ने दी शाबाशी!
पहलगाम हमला: NIA ने पर्यटकों से मांगी मदद, जारी किए संपर्क नंबर
ऑपरेशन सिंदूर: भावनाओं का फायदा लेने के लिए नाम चुना गया - पृथ्वीराज चव्हाण
तेज प्रताप यादव बॉर्डर पर जाने को तैयार, कहा - लगा दूंगा जान की बाजी!
टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा का संन्यास, वनडे में खेलते रहेंगे!
IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB की ताकत बढ़ी, टीम में शामिल हुआ धाकड़ ओपनर!