पहलगाम हमले के बाद भारत ने अपनी नीति स्पष्ट कर दी थी - अब हर गोली का जवाब बम से दिया जाएगा. सोमवार की रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, जो आतंक के खिलाफ अब तक का सबसे गुप्त और खतरनाक अभियान था. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 बड़े आतंकी अड्डे तबाह कर दिए गए.
रात करीब 1:30 बजे, मिराज-2000 और सुखोई-30MKI जैसे लड़ाकू जेट्स ने बहावलपुर, कोटली, मुजफ्फराबाद, सियालकोट, बाग, चक अमरू जैसे इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को अपना निशाना बनाया. बमबारी इतनी सटीक थी कि एक भी आतंकवादी सुरक्षित नहीं बचा. PoK की घाटियों में केवल भारतीय बमों की गूंज सुनाई दी और पाकिस्तानी राडार सिस्टम अंधे साबित हुए.
ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एयरस्ट्राइक नहीं था, यह भारत की थल, जल और वायु सेनाओं का समन्वय था. मिसाइल हमले, जासूसी ड्रोन, और सीमा पार सटीक इंटेलिजेंस ने इसे इतिहास के सबसे सफल सैन्य अभियानों में शामिल कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस ऑपरेशन की हर मिनट निगरानी की और अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब सहित कई देशों को भारतीय कदमों की जानकारी दी. भारत ने स्पष्ट कर दिया कि अब आतंक को पालने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा.
इस्लामाबाद से लाहौर तक डर का माहौल है. पाकिस्तान को अब अपने ही गढ़ में आतंकी ठिकानों की कीमत चुकानी पड़ रही है. अब दुनिया जान चुकी है कि भारत की चुप्पी कमजोरी नहीं, रणनीति होती है. लेकिन जब भारत गुस्से में आता है, तो दुश्मन का नक्शा तक हिल जाता है. ऑपरेशन सिंदूर एक संदेश है - भारत अब बात नहीं करता, सीधे वार करता है.
Prime Minister Narendra Modi is constantly monitoring Operation Sindoor throughout the night. The strike on all nine targets is successful: Sources to ANI pic.twitter.com/7ICP5BJNR6
— ANI (@ANI) May 6, 2025
जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना तबाह! बहावलपुर में भारतीय सेना का बड़ा एक्शन
पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने ध्वस्त: सेना ने जारी किया सबूतों से भरा वीडियो!
ऑपरेशन सिंदूर: कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका को मिलती है कितनी सैलरी?
बॉलीवुड से लेकर TV सितारों तक ने ऑपरेशन सिंदूर पर जताई खुशी!
RCB को प्लेऑफ से पहले झटका, दिग्गज ऑलराउंडर छोड़ेगा साथ!
जिन बहनों ने सिंदूर खोया, सेना ने लिया उसका बदला: ऑपरेशन सिंदूर पर लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों
LoC पर अंधाधुंध फायरिंग, भारत का मुंहतोड़ जवाब, पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान
ऑपरेशन सिंदूर: सवाई नाला कैंप पहला निशाना, यहीं से आए थे पहलगाम हमले के आतंकी
बठिंडा में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 9 घायल
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तानी मंत्री का झूठ, विदेशी मीडिया ने खोली पोल