बठिंडा में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक लड़ाकू विमान गेहूं के खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई और 9 अन्य घायल हो गए।
घटना गोनियाना मंडी के अकालियां कलां गांव में रात 2 बजे हुई। विमान खेत में गिरा और उसमें आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया।
अभी तक विमान की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के JF-17 फाइटर जेट को मार गिराया है। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, और भारत ने भी इस मामले में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
घायलों को बठिंडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस ने घायलों से मिलने की अनुमति नहीं दी।
घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें खेत में जलता हुआ विमान दिखाई दे रहा है। एक चश्मदीद ने पुष्टि की कि विमान गिरा है और जब लोग उसके करीब गए, तो उसमें विस्फोट हो गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए थे।
गोनियाना मंडी के अस्पताल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर (SMO) डॉक्टर धीरा गुप्ता ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि कुछ मरीज अस्पताल में आए हैं, जो संभवतः विमान दुर्घटना में घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुल 10 लोग लाए गए, जिनमें से एक की मौत हो गई और बाकी 9 घायल थे। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को सिविल अस्पताल भेजा गया है।
बठिंडा पुलिस और प्रशासन ने अभी तक इस हादसे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। मीडिया को घटनास्थल से 2 किमी दूर रखा गया है और केवल पंजाब पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मृतक की पहचान हरियाणा के गोविंद के रूप में हुई है।
*पंजाब में ऑपरेशन सिंदूर के बीच बठिंडा में बड़ा हादसा — रात 2 बजे एक विमान क्रैश हुआ, आग लग गई,
— Capital TV (@capitaltvindia) May 7, 2025
हरियाणा के गोविंद की मौत, 9 घायल, विमान किसका था, अब तक साफ़ नहीं।
#Punjab #Bathinda #OperationSindoor #planecrash #IndiaPakistanWar pic.twitter.com/5FJwxEyJM1
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय बैठक शुरू, डोभाल ने मोदी को दी जानकारी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी एंकर का रोना वायरल, लोगों ने कहा - आतंक को पालोगे तो ऐसा ही होगा
क्या धोनी आईपीएल 2026 भी खेलेंगे? रिटायरमेंट पर सस्पेंस बरकरार!
भाई शादी करने आया था या नंगा होने? वरमाला में दोस्त की उतरी पतलून!
बस 25 मिनट! ऑपरेशन सिंदूर से दहला पाकिस्तान, आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त
ऑपरेशन सिंदूर के बाद लाहौर दहला - धमाकों से कांपा पाकिस्तान!
ब्रेविस का तूफान: 6 गेंदों ने पलटा कोलकाता से जीता हुआ मैच!
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की परमाणु युद्ध की धमकी, पीएम शरीफ का झूठ बेनकाब
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने फिर दागी गोलियां, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब
पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आए तो हाजिर हूं: तेज प्रताप यादव का पाक एयर स्ट्राइक के बीच ऐलान