पाकिस्तान की सरजमीं पर बैठे आतंक के अड्डों पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी तेज़ कार्रवाई का एहसास करा दिया है. भारत की तरफ से हुई इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है.
हालात इतने बिगड़े कि लाहौर जैसे शहर में रात के सन्नाटे को चीरते हुए एक के बाद एक धमाकों की आवाज़ें गूंजीं. अब वहां का माहौल पूरी तरह से दहशत में डूबा हुआ है.
लाहौर में बुधवार देर रात अचानक कई तेज़ धमाकों की आवाजें सुनी गईं. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये आवाजें लगातार कुछ देर तक आती रहीं, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई. लोग अपने घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे.
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि ये धमाके किस वजह से हुए - कोई आतंकी घटना थी या फिर अंदरूनी सैन्य हरकत.
पाकिस्तान सरकार और सेना ने इस पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो और चश्मदीदों की बातें अलग ही कहानी कह रही हैं.
भारत की ओर से हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया. इस मिशन के तहत सीमापार जाकर भारत ने सख्त संदेश दिया कि आतंकवाद अब बर्दाश्त नहीं होगा. इसी के बाद से पाकिस्तान में हलचल तेज़ हो गई. लाहौर में धमाकों को भी इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है.
पाकिस्तानी मीडिया में इस पर कोई स्पष्ट रिपोर्ट नहीं आ रही, जबकि लाहौर जैसे बड़े शहर में ऐसा धमाकों का सिलसिला कोई मामूली बात नहीं है. जानकारों का कहना है कि सरकार जानबूझकर हालात को छिपा रही है ताकि जनता में और डर न फैले.
लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों की बेचैनी साफ देखी जा सकती है - लोग सवाल पूछ रहे हैं, वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और सुरक्षा को लेकर चिंता ज़ाहिर कर रहे हैं.
फिलहाल इन धमाकों की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन भारत की हालिया सख्त कार्रवाई और उसके बाद लाहौर में हुए धमाके ये दिखाते हैं कि पाकिस्तान अंदर से कितना घबराया हुआ है. आने वाले वक्त में अगर और खुलासे होते हैं तो लाहौर की ये रात पाकिस्तान की हुकूमत के लिए बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर सकती है.
Utter chaos in Lahore after drone strike at Walton Road which leads to Lahore cantonment. People out on streets in panic. Asim Munir s Jihadist policies have invited war to Pakistan s streets. pic.twitter.com/1195BQxlhf
— Divya Kumar Soti (@DivyaSoti) May 8, 2025
पाकिस्तान पर भारत की वाटर स्ट्राइक , चिनाब नदी का पानी छोड़ा, वीडियो आया सामने
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकी के सामने झुकी पाकिस्तानी सरकार, दुनिया हैरान!
आतंक को बढ़ावा देने वालों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा : अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सलमान चिश्ती का बड़ा बयान
ऑपरेशन सिंदूर जारी: 100 आतंकी ढेर, सरकार का ऐलान
भारत से बचा लो! पाकिस्तानी सांसद संसद में फफक कर रोए, एयरस्ट्राइक के बाद पड़ोसी मुल्क में दहशत
मुझे वो पल याद है... : रोहित शर्मा के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर का भावुक संदेश
बिना इंटरनेशनल मैच खेले, राजस्थान ने इस खिलाड़ी पर लगाया दांव!
भारत ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम किया तबाह!
ऑपरेशन सिंदूर: कैसे भारत ने पाकिस्तान को दी करारा जवाब, भनक तक नहीं लगने दी
पाकिस्तान में खौफ: सांसद रोए, जनता सेना को कोस रही, वीडियो से खुली पोल