बारिश से बाधित मैच में गुजरात टाइटंस ने आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। जीत के लिए 156 रनों का पीछा करते हुए गुजरात ने अंतिम ओवर में 15 रन बनाए। राहुल तेवतिया और गेराल्ड कोएत्जी की बेहतरीन बल्लेबाजी ने गुजरात को विजय दिलाई।
इस जीत के साथ गुजरात के 16 अंक हो गए हैं और टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से सिर्फ एक जीत दूर है।
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। साई सुदर्शन केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर ने पारी संभाली। बटलर ने 27 गेंदों में 30 रन बनाए। गिल ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे रदरफोर्ड के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा।
जसप्रीत बुमराह ने बारिश के बाद अपनी गेंदबाजी से खेल पलट दिया। उन्होंने शुभमन गिल की 43 रनों की पारी का अंत किया। ट्रेंट बोल्ट ने रदरफोर्ड को भी 28 रन पर आउट किया। बुमराह ने अपने आखिरी ओवर में शाहरुख खान को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट लिए। अश्वनी कुमार ने राशिद खान को भी 2 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद फिर से बारिश आ गई। उस समय गुजरात को 2 ओवरों में 24 रन बनाने थे।
बारिश के बाद मैच को 19 ओवर का कर दिया गया। गुजरात को एक ओवर में 15 रन बनाने थे। दीपक चाहर की पहली गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका मारा। दूसरी गेंद पर एक रन बना, तीसरी गेंद को कोएत्जी ने छक्का मारा। चौथी गेंद नो-बॉल रही, जिस पर बल्लेबाजों ने एक रन लिया। अंतिम 2 गेंदों में गुजरात को सिर्फ एक रन चाहिए था। दीपक ने कोएत्जी को आउट कर दिया। लेकिन आखिरी गेंद पर नए बल्लेबाज अरशद ने एक रन लेकर गुजरात को 3 विकेट से जिता दिया।
मुंबई इंडियंस का बल्लेबाजी क्रम उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। रयान रिकेल्टन 2 रन पर आउट हो गए, रोहित शर्मा ने 7 रन बनाए। विल जैक्स और सूर्यकुमार ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। जैक्स ने 35 गेंदों में 53 रन बनाए, जबकि सूर्युकमार 35 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या कुछ कमाल नहीं कर सके। कॉर्बिन बॉश ने 22 गेंदों में 27 रन बनाए, जिससे मुंबई ने 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए।
Rain delays, wickets falling, and nerves running high 📈...@gujarat_titans edge past everything to seal a thrilling win over #MI that had fans on the edge of their seats! 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/DdKG6Zn78k #TATAIPL | #MIvGT pic.twitter.com/NLYj3ZlI3w
उरी, पुलवामा, पहलगाम: ऑपरेशन सिंदूर में डोभाल की भूमिका, पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने ध्वस्त!
ऑपरेशन सिंदूर: उमर अब्दुल्ला का बयान, डरने की जरूरत नहीं
पहलगाम नरसंहार का बदला: भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर !
भारत का करारा जवाब: पाकिस्तान में 100 किमी अंदर घुसकर 90 आतंकी ढेर!
आधी रात में पाकिस्तान में ड्रोन हमला: नींद में सोते लोगों में दहशत!
दिल्ली में हाई अलर्ट: ऑपरेशन सिंदूर के बाद चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी
आधी रात को मदरसे से ऐलान: घर छोड़ो, कलमा पढ़ो, अल्लाह बचाएगा!
भारत के हमले के बाद पाकिस्तान सरेंडर की मुद्रा में!
भारत का पलटवार: पहलगाम हमले का बदला, पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने तबाह
ऑपरेशन सिंदूर: मीडिया को जानकारी देने वालीं दो महिला अधिकारी कौन हैं?