भारतीय सेना ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में नौ ठिकानों पर आतंकवादियों के ठिकानों पर निशाना लगाकर हमला किया. पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ा हुआ है. 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी.
सेना ने अपने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया और इसके बारे में जानकारी देने के लिए सेना की दो महिला अधिकारी बुधवार सुबह पत्रकारों के सामने आईं.
कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी भारतीय सेना की अधिकारी हैं. साल 2016 में पुणे में हुए बहुराष्ट्रीय फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास फोर्स 18 में उन्होंने 40 सैनिकों की भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया था. उस वक्त उन्हें इतने बड़े बहुराष्ट्रीय अभ्यास में भारतीय सेना के प्रशिक्षण दल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनने का गौरव हासिल हुआ था.
क़ुरैशी गुजरात से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट किया है. वह एक सैन्य परिवार से आती हैं. उनके दादाजी भारतीय सेना में थे और उनकी शादी मैकेनाइज़्ड इन्फ़ेंट्री के एक अधिकारी से हुई है. सोफ़िया क़ुरैशी साल 1999 में शॉर्ट सर्विस कमीशन के ज़रिए भारतीय सेना में आई थीं. उन्होंने छह साल तक संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में भी काम किया है, जिसमें 2006 में कॉन्गो में एक उल्लेखनीय कार्यकाल शामिल है.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह, इंडियन एयर फ़ोर्स में हेलीकॉप्टर पायलट हैं और दुर्गम परिस्थितियों में हेलीकॉप्टर उड़ाने के कई अभियान में शामिल रही हैं. वह दूसरी अधिकारी थीं जिन्होंने सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी दी.
व्योमिका सिंह हमेशा एक पायलट ही बनना चाहती थीं. उनके नाम का मतलब ही आसमान से जोड़ने वाला होता है. व्योमिका सिंह नेशनल कैडेट कोर यानी एनसीसी में थीं और उन्होंने इंजीनियरिंग की है. उन्हें साल 2019 में भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग ब्रांच में पायलट के तौर पर परमानेंट कमीशन मिला था.
व्योमिका सिंह ने 2500 घंटों से ज़्यादा उड़ान भरी है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत में मुश्किल हालात में चेतक और चीता जैसे हेलीकॉप्टर उड़ाए हैं. उन्होंने कई बचाव अभियान में भी अहम भूमिका निभाई है, जिनमें से एक ऑपरेशन अरुणाचल प्रदेश में नवंबर 2020 में हुआ था.
*Leading lady
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) March 8, 2020
Lt Col Sophia Qureshi, 1st woman officer to lead an Army training contingent at Force18 - #ASEAN Plus multin l field trg ex in 2016. She was only Woman Officers Contingent Commander among all #ASEAN Plus contingents. #WomensDay #IWD2020 #EachforEqual #SheInspiresUs pic.twitter.com/CkNipN02mp
नंगे पैर, धोती और रुद्राक्ष: पद्मश्री विजेता आचार्य जोनास मसेट्टी कौन हैं?
केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की बढ़ोतरी? जानिए सच्चाई!
कॉलर पकड़ा, धक्का दिया: बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका मैच में मैदान पर हाथापाई!
टाटा अल्ट्रोज़: लोहा है, टूटेगा कैसे! नए क्रैश टेस्ट में फिर दिखाएगी दम
क्या भारत बनाएगा अपना पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट AMCA?
रेगिस्तान में तड़पते ऊंट को ट्रक ड्राइवर ने पिलाया पानी, मानवता की मिसाल!
मणिपुर में सरकार बनाने का दावा: BJP विधायकों ने राज्यपाल से मिलकर पेश किया 44 विधायकों का समर्थन पत्र
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली का फैसला, बॉलिंग में किया निवेश
मणिपुर में सरकार बनाने की कवायद: 8 भाजपा विधायकों समेत 10 ने राज्यपाल से किया दावा पेश
हसन अली की तूफानी वापसी, कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका!