हिंदुस्तान की क्रिकेट किसी की जागीर नहीं: गंभीर का तीखा हमला
News Image

नवनियुक्त टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने आलोचकों पर पलटवार करते हुए सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारतीय क्रिकेट किसी की निजी संपत्ति नहीं है।

गंभीर ने उन लोगों को आड़े हाथों लिया जो उनकी लीडरशिप पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति करने में कोई दिलचस्पी नहीं है और उनका मकसद एक निडर टीम तैयार करना है।

कमेंटेटर्स पर निशाना साधते हुए गंभीर ने कहा कि कुछ लोग पिछले 25 सालों से कमेंट्री बॉक्स में बैठे हैं और भारतीय क्रिकेट को अपनी जागीर समझ बैठे हैं। उन्होंने गंभीर के हर फैसले पर सवाल उठाए हैं।

एबीपी के एक शो पर बात करते हुए गंभीर ने कहा, जब मैंने यह जिम्मेदारी स्वीकार की, तो मुझे पता था कि उतार-चढ़ाव आएंगे। मेरा काम अपने देश को गर्व महसूस कराना है। मैं यहां एसी वाले कमेंट्री बॉक्स में बैठे कुछ लोगों को खुश करने के लिए नहीं हूं।

उन्होंने आगे कहा, हिंदुस्तान की क्रिकेट 140 करोड़ भारतीयों की पहचान है और वो वैसी ही रहेगी।

गंभीर ने अपनी चैम्पियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी को लेकर उठाए गए सवालों पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, उन्होंने मेरी कोचिंग से लेकर, रिकॉर्ड्स और यहां तक कि चैंपियंस ट्रॉफी में मिली प्राइज मनी तक पर सवाल उठा दिए।

उन्होंने आगे कहा, मुझे इस देश को बताने की जरूरत नहीं है कि मैंने पैसा कहां छोड़ा है और कहां लगाता हूं। हालांकि, इस देश को यह पता होना चाहिए कि यह लोग एनआरआई बनकर भारत से पैसा कमाते हैं, लेकिन टैक्स बचाने के लिए एनआरआई बन जाते हैं।

गंभीर ने स्पष्ट किया कि वे हिन्दुस्तानी हैं और आखिरी दम तक हिन्दुस्तानी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे टैक्स बचाने के लिए एनआरआई नहीं बनेंगे।

उन्होंने आगे कहा, मैं किसी कोजी क्लब या लॉबी का कोच नहीं हूं। मेरा काम इन सबको जवाब देना नहीं है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

भारत से लड़ने के नाम पर सन्नाटा: मौलाना के सवाल पर किसी ने नहीं उठाया हाथ

Story 1

समुद्र में दुश्मनों को नींद सुला देगा रूस का तमाल !

Story 1

राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट नरवाल के परिवार से मिलकर जताया शोक

Story 1

पाकिस्तान पर शिकंजा कसने की तैयारी: सेना प्रमुखों से मीटिंग, मॉक ड्रिल के आदेश और डोभाल की मुलाकात

Story 1

भारत-पाकिस्तान तनाव: UP के 19 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल, लखनऊ में रिहर्सल!

Story 1

राज बन इकरार: हिन्दू महिला से धोखे से शादी, बलात्कार और धर्म परिवर्तन का दबाव!

Story 1

बलूच नेता ने पाक सेना को दिलाई 90 हजार सैनिकों के आत्मसमर्पण की याद!

Story 1

पहलगाम के बाद: पाकिस्तान जैसा, वैसा ही ईरान का रवैया इजराइल के साथ

Story 1

पाकिस्तान में विद्रोह: मौलाना ने भारत के साथ देने की कसम खाई!

Story 1

आंधी में उड़ा दूल्हे का सेहरा, टूटा मंडप, पर नहीं रूकी शादी!