भारत को जल्द ही एक नया और आधुनिक युद्धपोत मिलने जा रहा है, जिसका नाम होगा INS तमाल. तमाल का अर्थ है तलवार, और यह भारतीय नौसेना की तलवार समुद्र में पाकिस्तान के लिए नई मुसीबत बनने वाली है.
INS तमाल जैसा युद्धपोत समुद्र की लहरों के नीचे दुश्मन पनडुब्बियों पर हमला कर सकता है. यह सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित दुश्मन के युद्धपोत पर भी हमला कर सकता है और आसमान में मंडरा रहे किसी भी लक्ष्य को ध्वस्त करने की क्षमता रखता है.
INS तमाल एक स्टील्थ युद्धपोत है, यानी दुश्मन के रडार इसे आसानी से नहीं पकड़ सकते. एक बार ईंधन भरने के बाद, यह युद्धपोत लगभग 8,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकता है. इस पर घातक मिसाइलें तैनात हैं, जिनमें सबसे पहले ब्रह्मोस मिसाइल शामिल है, जिसकी रेंज अब 290 किलोमीटर से बढ़कर 450 किलोमीटर हो चुकी है. अगर INS तमाल युद्धपोत गुजरात में द्वारका के पास समुद्र में तैनात रहे, तो यह सिर्फ 6 मिनटों में पाकिस्तान के कराची पर ब्रह्मोस से हमला कर सकता है.
तमाल पर पानी के नीचे छिपी पनडुब्बियों को निशाना बनाने के लिए टॉरपीडो और हवाई हमला करने वाले लड़ाकू विमान, ड्रोन या हेलीकॉप्टर को टारगेट करने वाली मिसाइलें भी मौजूद हैं.
इस समय दिल्ली से लगभग 5,000 किलोमीटर दूर रूस के कालिनिन-ग्राद में इस युद्धपोत का आखिरी ट्रायल चल रहा है, जिसके बाद यह भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार हो जाएगा. रूस के साथ 2016 में इस युद्धपोत के निर्माण के लिए एक समझौता हुआ था, और अब जल्द ही यह युद्धपोत रूस से भारत आ सकता है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय नौसेना के लगभग 200 लोगों की टीम रूस में इस वॉरशिप के ट्रायल में शामिल है. सभी परीक्षण पूरे होने के बाद इसकी डिलीवरी और नौसेना में कमीशनिंग होगी.
जैसे ही यह हमारी नौसेना का हिस्सा बन जाएगा तो इसका नाम INS तमाल हो जाएगा. यहां INS का मतलब है Indian Naval Ship है.
अमेरिका के मशहूर राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट ने कहा था, एक अच्छी नौसेना किसी युद्ध को उकसाने की वजह नहीं है, यह शांति की पक्की गारंटी है और तमाल जैसे युद्धपोत हमारे लिए शांति की गारंटी बढ़ा रहे हैं.
युद्धपोतों की संख्या के आधार पर भारतीय नौसेना दुनिया में छठे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान 27वें नंबर पर है. भारतीय नौसेना के पास कुल 293 जहाज और युद्धपोत हैं, जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 121 हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव सिर्फ LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर ही नहीं बल्कि समंदर में भी है. इस समय भारत के युद्धपोत हमारे महत्वपूर्ण समुद्री रास्तों की सुरक्षा में लगे हुए हैं और साथ ही पाकिस्तान की समुद्री घेराबंदी की तैयारी भी कर रहे हैं. INS तमाल के आ जाने के बाद हमारी नौसेना की ताकत और बढ़ेगी.
इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की तैयारी चल रही है, लेकिन जंग सिर्फ एक ही मोर्चे पर नहीं चल रही है, दोनों देशों के बीच एक सूचना युद्ध भी चल रहा है, जिसमें पाकिस्तान एक वीडियो जारी करके प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश कर रहा है.
पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट की तस्वीरें रिकॉर्ड की हैं और सोशल मीडिया पर इसे कुछ इस तरह से पेश किया, मानो उनकी सेना ने कोई बड़ा तीर मार लिया हो.
समंदर में शत्रुओं के लिए भारतीय नौसेना के पास दुनिया का सबसे आधुनिक निगरानी विमान है, जिसका नाम है पी-8-आई. इसके नाम में मौजूद पहले अक्षर यानी P का मतलब है पोसाय-डन. ग्रीक माइथोलॉजी में ये नाम जल देवता है और समंदर पर उड़नेवाला ये विमान शत्रुओं के खिलाफ किसी देवता के जैसी ताकत रखता है.
पी-8-आई किसी यात्री विमान जितना बड़ा होता है, जिसमें नौसेना के अधिकारी मौजूद होते हैं जो आधुनिक रडार और दूसरे उपकरणों की मदद से दुश्मन का पता लगा लेते हैं. ऐसा दावा किया जाता है कि ये विमान आसमान में उड़ते हुए 400 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मनों के जहाज या फिर उनकी सीमा में निगरानी कर सकता है. भारतीय नौसेना के पास ऐसे 12 विमान हैं और संभव है कि उनमें से एक विमान पाकिस्तान की सीमा के करीब पहुंचा हो.
जिस समय पाकिस्तान की नौसेना ने हमारे विमान की तस्वीरें रिकॉर्ड की, उस वक्त हमारे विमान ने पाकिस्तानी नौसेना के जहाज, उनके बंदरगाह का पूरा खाका तैयार कर लिया होगा.
दावा किया गया है कि पाकिस्तान की सीमा पर ये एयरक्राफ्ट 5 मई को पहुंचा था और तब भले ही इस एयरक्राफ्ट ने कोई एक्शन नहीं लिया होगा, लेकिन मौका मिले तो ये एयरक्राफ्ट लंबी दूरी से किसी पनडुब्बी और युद्धपोत को ढूंढकर उसपर हमला करने में सक्षम है. इस विमान में पनडुब्बी को मारने के लिए टॉरपीडो और किसी युद्धपोत को बर्बाद करने के लिए मिसाइलें भी मौजूद होती हैं.
दुश्मन सेना की सही और सटीक जानकारी किसी युद्ध की सबसे बड़ी ताकत है और जिस देश के पास ज्यादा इंफोर्मेशन होगी वो अपने दुश्मन को घुटनों पर ला देगा, और इस बार पाकिस्तान का भ्रम टूटेगा.
#WarKaSiren | रूस का तमाल..महासागर में दिखाएगा कमाल! तमाल की 360 डिग्री रेंज का वीडियो विश्लेषण#DNA #DNAWithRahulSinha #INSTamal #IndianNavy @RahulSinhaTV pic.twitter.com/T7753y6Fme
— Zee News (@ZeeNews) May 6, 2025
वायरल हुआ बुजुर्ग जोड़े का सुर, लता-मुकेश के गानों से जीता दिल
गपागप! पक्षी ने निगलीं दो बड़ी मछलियां, देखकर दंग रह गए लोग
होटल में पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा, मचा बवाल!
वैभव सूर्यवंशी के बाद, एक और 14 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज का उदय, ठोका दोहरा शतक!
बुजुर्ग दंपति के मधुर गीत से इंटरनेट पर मची धूम, प्रतिभा देख लोग हुए मंत्रमुग्ध
मुंबई CSMT स्टेशन पर मॉकड्रिल: ईयरफोन से रहें दूर, सतर्क रहें!
इमरान खान की पार्टी का अपनी ही सरकार पर हमला: हमें इमरान खान की ज़रूरत है
कुरान की निंदा करने वाला मुसलमान नहीं, मनुस्मृति की आलोचना करने वाला हिंदू नहीं: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का राहुल गांधी पर निशाना
पहलगाम हमले से तीन दिन पहले PM मोदी को मिली थी खुफिया रिपोर्ट? खरगे ने लगाए गंभीर आरोप
ऑपरेशन सिंदूर: पीएम मोदी ने रात भर रखी नजर, सभी नौ ठिकाने ध्वस्त