भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है।
पीटीआई ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान को एक ऐसी सरकार की ज़रूरत है जिसे जनता ने चुना हो। उन्हें एक ऐसे मुखिया की भी ज़रूरत है जिसे पूरा देश समर्थन करे।
पार्टी ने आगे कहा कि पाकिस्तान को एक ऐसे नेता की ज़रूरत है जिसमें साहस, दूरदर्शिता, नेतृत्व और सहानुभूति हो। पीटीआई का मानना है कि पाकिस्तान को इमरान खान की ज़रूरत है।
एक अन्य पोस्ट में, पीटीआई ने लिखा, हमारा मानना है कि हम लड़ेंगे और लड़ेंगे। पार्टी का कहना है कि भारत के विस्तारवादी खतरों के सामने खड़े होने के लिए एक संप्रभु राष्ट्र को ताकत और एकता के साथ जवाब देना चाहिए। उनका मानना है कि यह एकता केवल सच्चे नेतृत्व के तहत ही संभव है। पीटीआई ने इमरान खान को रिहा करने और उनसे सलाह लेने की मांग की है, क्योंकि वे लोगों की आवाज हैं।
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर यह हमला किया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया है। इस हमले में 30 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। यह हमला 6 और 7 मई की दरमियानी रात किया गया।
पाकिस्तान की सेना ने भी स्वीकार किया है कि भारत ने हमला किया है। हमले में लाहौर के मोहल्ला जोहर को निशाना बनाया गया, जहां हाफिज सईद को छिपाया गया था। इसके अलावा कोटली, मुजफ्फराबाद और अहमद पुर पूर्वी बहावलपुर में सोभानुल्लाह मस्जिद पर भी अटैक किया गया है। बताया जा रहा है कि मसूद अजहर का ठिकाना भी इसमें ध्वस्त हो गया है। लश्कर के ठिकानों पर भी हमला किया गया है, जो मुरिदके में है। इस्लामाबाद, फैसलाबाद और सियालकोट भी उन 9 ठिकानों में शामिल हैं जिन पर हमला किया गया। जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन (HM) के ट्रेनिंग कैंप पर भी हमले किए गए हैं।
Pakistan needs a government elected by the masses
— PTI (@PTIofficial) May 6, 2025
Pakistan needs a head of state supported by the nation
Pakistan needs a leader with the vision, empathy, courage, integrity and leadership to lead and to unite
𝐏𝐚𝐤𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 𝐍𝐞𝐞𝐝𝐬 𝐈𝐦𝐫𝐚𝐧 𝐊𝐡𝐚𝐧#FreeImranKhan pic.twitter.com/UoRqpgx9Wz
पहलगाम नरसंहार का बदला: भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर !
लाहौर जाकर देख आया हूं पाकिस्तान की ताकत: वायरल हुआ पीएम मोदी का पुराना वीडियो
क्या सभी आतंकवादी मारे गए? ऑपरेशन सिंदूर पर राशिद अल्वी के सवाल, कांग्रेस पर भड़के लोग
सिंदूर का खौफ: पाकिस्तान ने टेके घुटने, कहा - भारत के खिलाफ नहीं छेड़ेंगे जंग
ऑपरेशन सिंदूर: मसूद अजहर के मदरसे पर गिरीं 4 मिसाइलें, पाकिस्तानी ने खोला राज
ट्रैक्टर से आतंकियों के शव ढो रहे पाकिस्तानी, देखें एयर स्ट्राइक के वीडियो
भारत के हमले के बाद पाकिस्तान सरेंडर की मुद्रा में!
PoK स्ट्राइक से हिले पाकिस्तानी मंत्री, एंकर ने लाइव सवाल दाग कर किया निरुत्तर!
बॉलीवुड से लेकर TV सितारों तक ने ऑपरेशन सिंदूर पर जताई खुशी!
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय एयर स्ट्राइक से कांपे पाक खिलाड़ी, मांग रहे रहम