गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश भर में मॉक ड्रिल की तैयारियां तेज हो गई हैं। 7 मई को उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में भी जंग वाले सायरन बजेंगे। यह अभ्यास भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने मॉक ड्रिल को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से नागरिक सुरक्षा की मॉक ड्रिल के संबंध में निर्देश मिले हैं। 19 जिलों की पहचान की गई है, जिनमें ए, बी और सी श्रेणी के जिले शामिल हैं।
डीजीपी ने कहा कि जगह की संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि यह मॉक ड्रिल पुलिस, अग्निशमन, नागरिक प्रशासन और आपदा विभाग के सहयोग से सभी जिलों में आयोजित की जाए, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।
7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल से पहले सिविल डिफेंस, पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लखनऊ की पुलिस लाइन में रिहर्सल की। सायरन बजते ही लोग लेट गए और गोली लगने या हमलों के बीच क्या किया जाए, इसकी ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान एयर रेड सायरन परीक्षण भी किया गया।
जिन 19 जिलों में मॉक ड्रिल होगी, उनमें मुरादाबाद, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, वाराणसी, चंदौली, आगरा, बरेली, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, झांसी और प्रयागराज समेत अन्य जिले शामिल हैं।
मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे। नागरिकों और छात्रों को हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर ट्रेनिंग दी जाएगी। दुश्मन के हमला करने पर ब्लैक आउट किया जाएगा और महत्वपूर्ण संयंत्रों/प्रतिष्ठानों को समय से पहले छिपाने के उपाय किए जाएंगे। हमला होने की स्थिति में जल्द से जल्द जगह खाली करने का अभ्यास भी किया जाएगा।
*#WATCH | Lucknow, UP: MHA has ordered a nationwide mock drill tomorrow
— ANI (@ANI) May 6, 2025
Regarding the mock drill in the state, Uttar Pradesh DGP Prashant Kumar says, Information has been received from the central govt regarding a mock drill on 7th May. 19 districts have been identified (in… pic.twitter.com/vTP0HG0jUF
युद्ध से पहले पाकिस्तान की अटकी सांस, इंडियन नेवी के विमान को लेकर सनसनीखेज दावा
मुंबई CSMT स्टेशन पर मॉकड्रिल: ईयरफोन से रहें दूर, सतर्क रहें!
भारत से लड़ने के नाम पर सन्नाटा: मौलाना के सवाल पर किसी ने नहीं उठाया हाथ
ED की फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी! 1500 करोड़ के घोटाले में कांग्रेस के पूर्व MLA धराए, हाईवोल्टेज ड्रामा कैमरे में कैद
लखनऊ में 7 मई से पहले युद्ध अभ्यास, सायरन से मची हलचल!
भारत से जंग में कौन देगा पाकिस्तान का साथ? मौलवी के सवाल पर सन्नाटा
पाकिस्तान की संसद में पारित प्रस्ताव: क्या युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं भारत और पाकिस्तान?
अपने ही लोगों पर बमबारी, यहां की व्यवस्था क्रूर और बेकार: पाक मौलवी का सरकार पर हमला
पहलगाम हमले में शहीद विनय नरवाल के परिवार से मिले राहुल गांधी
भैंस गाड़ी रेस का भयानक अंत: डिवाइडर से टकराकर गिरे सवार, वीडियो वायरल