इस्लामाबाद में एक तकरीर के दौरान मौलाना अब्दुल अज़ीज़ ग़ाज़ी को उस समय निराशा हाथ लगी जब उन्होंने पाकिस्तान की जनता से एक सवाल पूछा।
शहर की मशहूर लाल मस्जिद में तकरीर करते हुए मौलाना ने पूछा, भारत और पाकिस्तान के बीच अगर जंग हुई तो कितने लोग पाकिस्तान का समर्थन करेंगे?
लेकिन मौलाना को जवाब में सन्नाटा मिला, किसी ने भी हाथ नहीं उठाया। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान की जनता में सरकार और सेना के प्रति कितनी नाराजगी है।
मौलाना गाजी ने तकरीर में आगे कहा, मेरे पास आपसे एक सवाल है। मुझे बताएं, अगर पाकिस्तान हिन्दुस्तान की जंग में कितने लोग पाकिस्तान का साथ देंगे, अपना हाथ खड़ा करें। कम ही हाथ नजर आ रहे हैं, मतलब है कि काफी समझ पैदा हो चुकी है।
मौलाना ने पाकिस्तान की फौज पर हमला बोलते हुए कहा, मसला ये है कि, पाकिस्तान-हिन्दुस्तान की जंग इस्लाम की जंग ही नहीं है। पाकिस्तान की जंग कौमियत की जंग है, आज पाकिस्तान में जो सरकार है, जो निजाम है, जो सेना है उसका जुल्म हिन्दुस्तान से ज्यादा बढ़कर है।
उन्होंने आगे कहा, हिन्दुस्तान में इतना जुल्म नहीं है जितना पाकिस्तान में जुल्म है। क्या खैबर पख्तूनख्वा जैसे जुल्म हिन्दुस्तान में हुए? क्या हिन्दुस्तान ने अपने यहां रहने वालों पर ऐसी बमबारियां की हों। क्या हिन्दुस्तान के अंदर इतने लोग लापता पाए जाते हैं, यहां पर जो लोग लापता हैं उनके लिए लोग गुहार लगा-लगाकर थककर घरों में बैठ गए हैं। बलोच लापता, पख्तून लापता, तहरीक-ए-इंसाफ के लोग लापता, पत्रकार लापता।
मौलाना ने पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति को दर्शाते हुए कहा कि यहां गहरे अविश्वास और एक बेकार व्यवस्था की झलक मिलती है, जो भारत द्वारा की गई स्थिति से भी ज़्यादा भयावह लगती है। पाकिस्तान की सरकार को तानाशाही सरकार बताया गया है, जो कथित तौर पर दमनकारी करतूतों में लिप्त है।
बलूचिस्तान और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा जैसे क्षेत्रों में हिंसा और उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता जताई गई। रिपोर्ट्स बताती हैं कि पाकिस्तानी सरकार ने इन क्षेत्रों में अपने ही नागरिकों पर बमबारी का सहारा लिया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि लाल मस्जिद के मौलवी अब भारत के साथ संघर्ष में पाकिस्तान का समर्थन नहीं कर रहे हैं, जो कि पाकिस्तान के भीतरी समर्थन को दर्शाता है कि अगर जंग हुई तो पाकिस्तानी नागरिक भी उसका साथ नहीं देंगे।
Listen to what Imam of famous #LalMasjid of Islamabad Abdul Aziz Ghazi says. He denounces #PakistanArmy, says it carries out oppression against own people in #Balochistan, #KhyberPakhtunkhwa & elsewhere. He says this doesn t happen in India.#IndiaPakistanTensions pic.twitter.com/b0lbqqbSIG
— Ajay Kaul (@AjayKauljourno) May 5, 2025
चलती बस में नाबालिग से छेड़छाड़, विरोध करने पर बरसाए थप्पड़!
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बंदूक के दम पर दिनदहाड़े लूट, वीडियो वायरल
पहलगाम हमले पर अमेरिका का कड़ा रुख: पाकिस्तान की उड़ी नींद, क्या चीन भी छोड़ेगा साथ?
बलूचिस्तान खाली! पाकिस्तानी सेना की दो महत्वपूर्ण डिवीजन भारत सीमा की ओर रवाना, BLA के लिए बड़ा मौका?
पाकिस्तान की टेंशन बढ़ी! भारत ने समुद्र में उतारा घातक हथियार, जानें क्या है अंडरवाटर नेवल माइन
पाकिस्तानी डॉक्टर का अजीब इलाज: बच्चे के कान पर थप्पड़, कहा - बोलो तीन बार अल्लाह ...
पाक जंग जीता तो माधुरी दीक्षित मेरी : पाकिस्तानी मौलाना का विवादित वीडियो वायरल
पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: छोटे सरकार तीन साथियों समेत गिरफ्तार
इस्लामाबाद की लाल मस्जिद: क्या पाकिस्तानी सेना को असली औकात दिखाती है?
एमपी बोर्ड टॉपर लिस्ट 2025: प्रज्ञा और प्रियल बनीं प्रदेश की नई पहचान