90 हजार सैनिकों की पतलूनें आज भी टंगी हैं! बलोच नेता ने जनरल मुनीर को 1971 की याद दिलाई
News Image

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस बीच, पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने बलूचिस्तान के अलगाववादियों को धमकी दी है, जिस पर बलूच नेता ने पलटवार करते हुए 1971 में भारत से मिली हार की याद दिलाई है.

बलूचिस्तान, पाकिस्तान का वो इलाका है जहां लंबे समय से पाकिस्तानी सेना आम नागरिकों पर अत्याचार कर रही है. चीन को ग्वादर बंदरगाह सौंपने के बाद अलगाववादी और भड़क गए हैं. चीनी नागरिकों और पाकिस्तानी सेना पर हमले आम हो चुके हैं.

जनरल मुनीर ने इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में बलोच अलगाववादियों को धमकी देते हुए कहा कि बलूचिस्तान पाकिस्तान के माथे का झूमर है और अगली 10 नस्लें भी इसे पाकिस्तान से अलग नहीं कर पाएंगी.

बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के नेता अख्तर मेंगल ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना को 1971 की शर्मनाक हार और 90 हजार सैनिकों के आत्मसमर्पण को कभी नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा, सिर्फ उनके हथियार ही नहीं, उनकी पतलूनें भी आज तक वहीं टंगी हैं. उन्होंने सवाल किया कि पाकिस्तानी सेना की कितनी पीढ़ियां बंगालियों से मिली उस हार को याद रखती हैं.

मेंगल ने पाकिस्तान को 75 सालों के अत्याचारों की भी याद दिलाई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना के दम पर बलूचिस्तान का दमन कर रहा है और चेतावनी दी कि बलूच हर जुल्म को याद रखते हैं और धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.

अख्तर मेंगल ने भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान को 1971 के युद्ध की याद दिलाई, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान दो टुकड़ों में बंट गया और 90 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करना पड़ा था.

इस बीच, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि अगर उसने एक और मुंबई (26/11) किया, तो उसे बलूचिस्तान खोना पड़ सकता है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

नौसेना को मिली अचूक शक्ति: DRDO का अंडरवाटर माइन का सफल परीक्षण

Story 1

1971 की शर्मनाक हार न भूले पाकिस्तान, जनरल मुनीर पर बलोच नेता का पलटवार

Story 1

देश भर में मॉक ड्रिल: 244 स्थानों का चयन, जानिए क्या आपकी लोकेशन शामिल है?

Story 1

पहलगाम हमला: लश्कर के घेरे में पाकिस्तान? UNSC में तीखे सवालों से आतंक का पनाहगार बेनकाब

Story 1

IPL इतिहास में ईशान किशन का अनोखा रिकॉर्ड, बने पहले खिलाड़ी!

Story 1

लाहौर में घुसकर मारने का वादा कब पूरा होगा? उदित राज ने मोदी-राजनाथ से पूछा सवाल!

Story 1

फर्रुखाबाद में 35 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा पक्का घर!

Story 1

रन आउट पर अफसोस नहीं! निगम ने कप्तान अक्षर को दिखाया तेवर, वीडियो वायरल

Story 1

पाकिस्तान की संसद में पारित प्रस्ताव: क्या युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं भारत और पाकिस्तान?

Story 1

अब पंत को कहना चाहिए...कप्तानी छोड़ दो! फिंच ने दी चौंकाने वाली सलाह