बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा से BAP विधायक जयकृष्ण पटेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्या रिश्वतखोर विधायक की विधायकी बचेगी या जाएगी, यह एक बड़ा सवाल है।
राजस्थान ACB ने सोमवार को वह 20 लाख रुपए बरामद कर लिए, जो विधायक जयकृष्ण पटेल ने रविवार को खान मालिक रविंद्र सिंह से रिश्वत में लिए थे। अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि ये रुपए कहां से बरामद हुए।
रविवार सुबह विधायक ने जयपुर के मालवीय नगर स्थित अपने आवास पर खान मालिक से 20 लाख की घूस लेकर रुपयों से भरा बैग अपने भाई व पीए को दे दिया था। उसके बाद दोनों गायब हो गए थे। ACB को तत्काल छापे में रुपए नहीं मिले थे।
छापे के दौरान ACB को विधायक के पास से 20 लाख की घूस के रुपए बरामद नहीं हुए, तो उन्हें रंगे हाथ कैसे पकड़ा गया? जवाब है कि जब खान मालिक रिश्वत लेकर आया था, तब विधायक ने आवास पर कार में बैठकर रुपए गिने थे। रुपयों पर पहले से रंग लगे होने के कारण विधायक के हाथ रंगीन हो गए थे, जिससे ACB को रिश्वत लेना साबित करने में मदद मिली।
जयकृष्ण पटेल ने बांसवाड़ा के बागीदौरा से पहली बार चुनाव जीता था। विधायक बने उन्हें सालभर भी नहीं हुआ है। रिश्वत के मामले में खान मालिक रविंद्र सिंह ने कहा कि विधायक ने धमकी दी थी कि मेरा वर्चस्व इतना है कि विधानसभा में सरकार भी चुप रहती है। तय राशि ढाई करोड़ रुपए पहुंचा दे, वरना 15 मई तक बर्बाद कर दूंगा। महेश जोशी को भी मैंने ही फंसवाया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विधायक जयकृष्ण पटेल ने परिवादी रविंद्र सिंह को धमकी दी थी कि मुझे पता है कि तुम्हारी राजस्थान के करौली की सोप स्टोन की खान है, जिससे पत्थर विदेशों में सप्लाई हो रहे हैं। करोड़ों की टैक्स की चोरी कर रहे हो। सारी हेकड़ी निकाल दूंगा।
विधायक ने परिवादी से बातचीत में 10 करोड़ रुपए मांगे, मगर सौदा ढाई करोड़ रुपए में तय हुआ।
राजस्थान ACB ने विधायक के चालक राजेश, गनमैन बलवीर, ऑफिस कर्मचारी मनोज व सोशल मीडिया मैनेजर रौनक से भी पूछताछ की है।
20 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए जयकृष्ण पटेल की विधायकी रहेगी या जाएगी? यह कोर्ट के फैसले पर निर्भर करता है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि विधायक जयकृष्ण पटेल के मामले में पहले कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे।
20 लाख रुपए की घूस लेते पकड़े गए जयकृष्ण पटेल वो विधायक हैं, जिन्होंने कभी खुद भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने राजस्थान विधानसभा में बिना टेंडर के 65 करोड़ के काम का ठेका की खबर की कटिंग लेकर पहुंचकर ACB से कमिशनखोरों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।
*VIDEO | Jaipur: ACB DG Ravi Prakash Meharda briefs press on Bharat Adivasi Party MLA Jai Krishna Patel’s detention: “MLA Jai Krishna Patel has been trapped by the ACB team while accepting a bribe of Rs 20 lakh today. This operation had been underway for some time. The… pic.twitter.com/lC16VdqgBF
— Press Trust of India (@PTI_News) May 4, 2025
IPL 2025: CSK में ऊर्विल पटेल की एंट्री, क्या धोनी ढूंढ पाएँगे नया सितारा?
क्या मैं भीख मांगूं? कैमरे के सामने रो पड़ीं मुगल खानदान की बहू , लाल किले पर कब्जे की याचिका खारिज
हर गेंद पर अटकी सांसें, रहाणे का गुस्सा और दुबे का धमाका: रोमांच की हदें पार!
बाबा रामदेव का पाकिस्तान को करारा जवाब: लाहौर और कराची में गुरुकुल खोलने का ऐलान!
लिवर में फैट? स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुझाए बचाव के उपाय, जानिये विस्तार से
पाकिस्तान पहुंचा तुर्की का युद्धपोत: कितनी है इसकी ताकत?
कॉलेज छात्रा का विवादास्पद वीडियो वायरल: नैतिकता और सामाजिक सोच पर सवाल
पहलगाम हमले के मददगार की मौत: जांच से भागा, नाले में कूदा, राजनीति शुरू
सैन्य हल कोई हल नहीं: यूएन प्रमुख ने पहलगाम हमले की निंदा की
मशहूर कॉमेडियन गौण्डामणि की पत्नी का निधन, मनोरंजन जगत में शोक की लहर