भोपाल: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एक विवाद में घिर गए हैं। आरोप है कि उन्होंने ग्वालियर के एक रेस्टोरेंट में टेबल न मिलने पर संचालक से मारपीट की और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को बुलाकर खाने के नमूने लिए। इस घटना पर विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा के मंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं और उन्हें जनता की समस्याएं दिखाई नहीं देतीं। सिंघार ने सवाल उठाया कि क्या यही जन सेवा है?
सिंघार ने लिखा, प्रदेश का किसान खाद के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहता है, पर सरकार को फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जब एक मंत्रीजी को होटल में टेबल नहीं मिली, तो पूरा प्रशासन दौड़ पड़ा, होटल संचालक से मारपीट की गई। फूड सेफ्टी अफसर तक बुला लिए गए।
आरोप है कि मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रविवार रात ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके स्थित क्वालिटी रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। जगह न मिलने पर उन्होंने रेस्टोरेंट कर्मचारियों से मारपीट की और झगड़ा करने के बाद जबरन फूड सेफ्टी टीम को बुलाकर सैंपलिंग कराने लगे।
हालांकि, मंत्री पटेल ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट कर्मचारियों के लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ग्वालियर प्रवास के दौरान वे जगह-जगह निरीक्षण कर रहे थे और अस्पताल से लेकर अन्य स्थानों की औचक जांच करवा रहे थे। इसलिए रूटीन सैंपलिंग की कार्रवाई के लिए वे वहां पहुंचे थे।
इस घटना ने मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। विपक्ष सरकार पर वीआईपी कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहा है, जबकि सरकार इस मामले में बचाव की मुद्रा में दिखाई दे रही है।
*प्रदेश का किसान खाद के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहता है, पर सरकार को फर्क नहीं पड़ता।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) May 5, 2025
लेकिन जब एक मंत्रीजी को होटल में टेबल नहीं मिली, तो पूरा प्रशासन दौड़ पड़ा, होटल संचालक से मारपीट कि गयी फूड सेफ्टी अफसर तक बुला लिए गए — क्या यही है जन सेवा ?@BJP4MP के मंत्री सत्ता के नशे… pic.twitter.com/YuLETEZGLD
90 हजार फौजियों की पतलूनें आज भी टंगी: बलोच नेता ने मुनीर को दिखाई 1971 की हार की याद
पहलगाम हमले के बाद बीजेपी नेता का वीडियो वायरल, वारिस पठान बोले, देश सदमे में है और ये...
लाल मस्जिद में मौलाना का सवाल - कितने लोग पाकिस्तान का साथ देंगे? नहीं उठा कोई हाथ!
खुश रहकर बीमारियों को कैसे मात दें? आचार्य बालकृष्ण बता रहे हैं उपाय!
राजस्थान: MLA जयकृष्ण पटेल 20 लाख की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
मरकर बस स्टॉप पर पड़ा था मासूम पक्षी, घंटों तड़पता रहा साथी!
बड़ी खबर: IPL 2025 के बीच गांगुली की चाल, KKR के रसेल को अपनी टीम में किया शामिल!
हर्ष गोयनका के वीडियो पर विवाद: मुंबई की स्पिरिट या मजबूरी ?
इंस्टाग्राम से खुला पाकिस्तान का प्लान, चिंताजनक तस्वीरें आई सामने!
शिमला की संजौली मस्जिद गिराने का कोर्ट का आदेश, अनुराग ठाकुर ने बताया गैरकानूनी