इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में रविवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजॉयंट्स के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ को फिर हार का सामना करना पड़ा. इससे लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है.
लेकिन इस हार से ज्यादा ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं, जिन्होंने एक बार फिर निराश किया. एक छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे, और पंत से एक कप्तानी पारी की उम्मीद थी. लेकिन पंत ने सिर्फ 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया. इस पूरे सीजन में उनका बल्ला खामोश ही रहा है.
पंत के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. पिछली 10 पारियों में उन्होंने सिर्फ 128 रन बनाए हैं, उनका औसत 12.8 और स्ट्राइक रेट 99.22 रहा है. यह मौजूदा सीजन में कम से कम 60 गेंदों का सामना करने वाले 70 बल्लेबाजों में सबसे धीमा है.
आईपीएल जैसे तेज़ फॉर्मेट में पंत का यह स्ट्राइक रेट गंभीर चिंता का विषय है. जहां 150+ स्ट्राइक रेट अब आम बात है, वहीं ऋषभ का 100 से भी कम स्ट्राइक रेट दर्शाता है कि वे टीम के लिए रन गति बढ़ाने में विफल रहे हैं. इससे न केवल टीम की जीत की संभावनाओं पर असर पड़ा है, बल्कि पंत की कप्तानी और चयन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज़ी लाइन-अप में ऋषभ पंत की भूमिका एक फिनिशर या मिडिल-ऑर्डर कंट्रोलर की रही है. लेकिन उनके खराब फॉर्म के चलते टीम को बार-बार बैकफुट पर आना पड़ा है. उनका खराब स्ट्राइक रेट मैच के अहम मोड़ों पर रन गति को धीमा करता है, जिससे विपक्षी टीमों को वापसी का मौका मिल जाता है.
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 11 में से 6 मैच गंवाए हैं, और पंत की व्यक्तिगत फॉर्म उन हारों में एक प्रमुख कारण रही है. कई मैचों में वे सेट होकर भी बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाए या तेज़ खेलने में असफल रहे.
T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ऋषभ पंत की यह फॉर्म चयनकर्ताओं के लिए भी चिंता का विषय बन सकती है. विकेटकीपिंग की भूमिका में अब संजू सैमसन, ईशान किशन और जितेश शर्मा जैसे कई विकल्प मौजूद हैं.
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर लखनऊ की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन की तूफानी 91 रनों की पारी के बदौलत लखनऊ के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी लखनऊ की टीम 7 विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी.
*Wait… what just happened? 😲
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
Bat in the air, ball in the fielder’s hands... Rishabh Pant’s dismissal had it all 👌
Updates ▶ https://t.co/YuAePC273s#TATAIPL | #PBKSvLSG pic.twitter.com/Q74gb4Lpu4
हार के बाद ऋषभ पंत का फूटा गुस्सा, इन खिलाड़ियों पर निकाली भड़ास !
पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार पर लगाया प्रतिबंध, क्या मुल्क जा रहा है गर्त में?
बीमार पत्नी, हैवानियत! मौलवी ने बेटी से किया दुष्कर्म, कबूला गुनाह
राफेल से नींबू-मिर्च कब हटेगा: अजय राय का केंद्र सरकार पर तंज
इंसान के शरीर में गैंडे की ताकत: RCB के शेफर्ड ने मचाया तहलका!
रियान पराग की 2 साल पुरानी चाहत हुई पूरी, 10 मिनट में किया वो काम युवराज सिंह भी ठोकेंगे सलाम
तलाक की मेहंदी! सोशल मीडिया पर वायरल हुई अनोखी तस्वीर
6,6,6,6,6,6... रियान पराग का तूफान, KKR के खिलाफ मचाई तबाही!
अर्शदीप का तूफान: दो ओवर में पलटा मैच, लखनऊ सुपर जायंट्स का टॉप ऑर्डर धराशायी
हार पर भी ताली! क्या बदल गए हैं संजीव गोयनका?