स्कूलों और कॉलेजों में आजकल परीक्षाओं और नतीजों का दौर चल रहा है। सोशल मीडिया पर बच्चों की मजेदार उत्तर पुस्तिकाएं खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें वे पास होने के लिए टीचर से तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं। कोई गरीबी का हवाला दे रहा है तो कोई पैसे ऑफर कर रहा है।
लेकिन अब एक टीचर की बारी है, जिसने एक छात्रा के लिए कुछ ऐसा कह दिया कि सब हैरान रह गए। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक स्कूल का रिपोर्ट कार्ड वायरल हो रहा है। इस रिपोर्ट कार्ड में एक बच्ची ने परीक्षा में काफी अच्छे अंक हासिल किए हैं। लेकिन बदले में टीचर ने जो किया, वह देखकर मां-बाप की रूह कांप उठी।
बच्ची के अच्छे अंकों को देखते हुए स्कूल टीचर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि उसने यह अनजाने में किया। उसकी एक लापरवाही उसे भारी पड़ गई।
इस वायरल रिपोर्ट कार्ड में देखा जा सकता है कि एक छात्रा ने अपनी क्लास में 7वीं रैंक हासिल की है। उसके गणित में 60, अंग्रेजी में 52, कृषि में 65, सामाजिक विज्ञान में 60, जीवन कौशल में 65 और कला में 80 अंक आए हैं। उसने कुल 800 में से 532 अंक हासिल किए हैं।
टीचर बच्ची को प्रोत्साहित करना चाहती थी। इसलिए उसने एक नोट लिखा। लेकिन यहां वह गलती कर गई।
टीचर ने रिमार्क वाले सेक्शन में लिख दिया She Has Passed Away (वह गुजर गई)। अक्सर यह वाक्य लोगों के निधन के बाद इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि टीचर यह कहना चाहती थी कि बच्ची पास हो गई है। लेकिन लगता है उसकी अंग्रेजी कुछ खास नहीं है। इस कारण यह गलती हो गई।
अब यह मजेदार रिपोर्ट कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस रिपोर्ट कार्ड को एक ट्विटर अकाउंट ने साझा किया है। लोग इस पर दिलचस्प कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, यह तो पास आउट से भी ज्यादा बुरा है। दूसरे ने कहा, अरे भाई, इसे पढ़कर तो बच्ची के मां-बाप की रूह कांप गई होगी।
हालांकि, कुछ लोगों को इस रिपोर्ट कार्ड की प्रामाणिकता पर शक भी है। उनका कहना है कि इसमें स्कूल और शिक्षक का नाम और हस्ताक्षर नहीं है।
Oh, lord
— Anant Bhan (@AnantBhan) March 27, 2023
Via FB pic.twitter.com/PApNboMp3X
रियान पराग का तूफान: 6 गेंद पर 6 छक्के, फिर भी इतिहास में नाम नहीं!
रियान पराग का तूफान! 6 गेंदों में 6 छक्के, IPL इतिहास में रचा नया कीर्तिमान
क्या भांग खाकर सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट किया था PM मोदी का सर तन से जुदा वाला पोस्टर?
विरोध किया तो लूटेंगे तेरी भी आबरू : मुस्लिम लोगों से मारपीट का विरोध करने वाली शैला नेगी को मिली रेप की धमकी
बल्ला हवा में, गेंद कहीं और! पंत का अजब हाल, सस्ते में लौटे, टीम पर बोझ
पहलगाम हमले पर प्रियंका गांधी का दो टूक बयान, कहा - हम सरकार के साथ
ये ज़िम्मेदारी... रिंकू सिंह ने सिर्फ़ बल्ले से नहीं, फील्डिंग से भी KKR को जिताया मैच!
एक गेंद, इतना ड्रामा! बल्ला हवा में, पंत आउट, गोयनका दंग!
वाह! मैक्सवेल की जगह, मिच ओवेन पर पैसों की बारिश, प्रीति जिंटा ने किया जोरदार स्वागत!
स्टेडियम पार छक्का! प्रीति जिंटा भी रह गईं हैरान, शशांक सिंह का तूफानी प्रहार वायरल