क्या भांग खाकर सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट किया था PM मोदी का सर तन से जुदा वाला पोस्टर?
News Image

कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025 को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनका सिर कटा हुआ दिख रहा था।

पीएम मोदी को पहले भी हत्या की धमकियाँ मिल चुकी हैं, जिसके चलते इस संवेदनहीन पोस्ट के लिए लोगों ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना की। पार्टी पर सर तन से जुदा की इस्लामी कट्टरपंथी सोच को बढ़ावा देने का आरोप लगा, खासकर जब एक सप्ताह पहले ही पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 28 पर्यटकों की हत्या कर दी थी।

लल्लनटॉप के एक शो में कांग्रेस कवर करने वाली पत्रकार मौसमी सिंह ने इस विषय पर कहा कि क्या भांग खाकर कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से ऐसी पोस्ट की जाती है।

मौसमी सिंह ने कहा कि किसी को भी हैरानी होगी कि ऐसी पोस्ट कांग्रेस पार्टी के हैंडल से कैसे आ सकती है। उन्होंने बताया कि पार्टी का सोशल मीडिया डिपार्टमेंट सुप्रिया श्रीनेत हेड करती हैं।

मौसमी सिंह ने बताया कि जनरल सेक्रेटरी जयराम रमेश और मीडिया चेयरपर्सन पवन खेड़ा ने फोन करके पोस्ट डिलीट करने के लिए कई बार कहा, लेकिन सुप्रिया श्रीनेत इसे जायज ठहराती रहीं और बतौर प्रवक्ता इसे डिफेंड किया।

मौसमी सिंह ने आगे बताया कि राहुल गांधी की राय के विपरीत, कांग्रेस का एक पूरा डिपार्टमेंट चलता रहा, और कांग्रेस नेताओं द्वारा वहां फोन कर-कर के पूछा जाता रहा कि ये क्या हो रहा है।

मौसमी के अनुसार, भाजपा के लिए यह एक खुला अवसर था। उन्होंने छत्तीसगढ़ भाजपा यूनिट द्वारा पहलगाम हमले को लेकर किए गए पोस्ट जाति नहीं, धर्म पूछा पर हुए हंगामे का भी जिक्र किया।

मौसमी सिंह ने इस पोस्ट के बचाव में दिए गए तर्कों को भी हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि एक फिल्म के पोस्टर से इसे जोड़ा गया, जो कि उससे मेल भी नहीं खाता था।

सुप्रिया श्रीनेत ने इसे डैमेजिंग पोस्ट बताते हुए कहा कि क्या सोशल मीडिया के लोग भांग खाकर पोस्ट डालते हैं या उन्होंने पार्टी को ध्वस्त करने का ठेका ले रखा है।

मौसमी सिंह ने बताया कि रायबरेली दौरे पर गए राहुल गांधी ने फोन करके कहा, तब जाकर रात को यह पोस्ट डिलीट हुआ। राहुल गांधी उस दौरान पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने गए थे।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

हम पूरी ताकत से परमाणु हमला करेंगे... पाकिस्तान ने फिर दी भारत को धमकी, अबकी रूस में बोला

Story 1

LSG की चूक पर मालिक गोएंका को आया गुस्सा, कैमरा देखते ही बदला रंग!

Story 1

नेतन्याहू की टिप्पणी से कतर में उबाल, मध्यपूर्व में तनाव बढ़ा

Story 1

ईशान किशन विकेटकीपर, प्रियांश-वैभव ओपनर: इंग्लैंड A के खिलाफ संभावित इंडिया A टीम!

Story 1

रियान पराग का तूफ़ान: 6 गेंदों पर 6 छक्के, IPL में रचा इतिहास!

Story 1

पहलगाम हमले पर बिश्नोई की धमकी के बाद भट्टी की चुनौती: देश पहले!

Story 1

IPL 2025: हेजलवुड और सॉल्ट की चोट पर अपडेट, क्या लखनऊ के खिलाफ खेलेंगे?

Story 1

चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में लड़की संग बड़ा हादसा, वीडियो वायरल

Story 1

चित्रकूट में नाबालिगों द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने पर भड़का आक्रोश

Story 1

सरकारी टेंडर घोटाला: CBI जांच की मांग, संजीव हंस जैसे अन्य अधिकारी भी हों जेल!