बिहार की चर्चित लोकगायिका नेहा सिंह राठौर इस वक्त सवालों के घेरे में हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सवाल उठाना उन पर भारी पड़ गया है। उन पर इस मामले पर वीडियो बनाने के कारण यूपी की राजधानी लखनऊ और अयोध्या में केस दर्ज हुआ है।
नेहा पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 लगाई गई है, जिसका मतलब है भारत की एकता और अखंडता पर खतरे में डालना। अगर ये सारे आरोप नेहा पर सिद्ध हो जाते हैं तो उन्हें उम्रकैद हो सकती है।
नेहा सिंह राठौर पर इन बातों का कोई असर नहीं दिख रहा है। उन्होंने वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के साथ फोटो शेयर करके सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि आप अपने देश, संविधान और अधिकारों के लिये लड़ना शुरू तो कीजिए...आप कभी अकेले नहीं रहेंगे.मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए शुक्रिया सर! @KapilSibal
इस पोस्ट के बाद ट्रोलर्स कपिल सिब्बल के पीछे पड़ गए और उन्हें भला-बुरा कहने लग गए। लोग कपिल सिब्बल को नेहा के साथ खड़े होने के लिए कोस रहे हैं।
कपिल सिब्बल का जन्म 8 अगस्त 1948 को जालंधर, पंजाब में हुआ था। विभाजन के बाद उनका परिवार दिल्ली में बस गया। उनके पिता हीरालाल सिब्बल भी एक प्रतिष्ठित वकील थे, जिन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
कपिल सिब्बल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की और फिर अमेरिका के हार्वर्ड लॉ स्कूल से एलएलएम की डिग्री प्राप्त की। वह देश के सबसे प्रतिष्ठित और महंगे वकीलों में से एक हैं। एक वकील होने के साथ-साथ वो बहुत अच्छे कवि भी हैं। उन्होंने कई कविताएं लिखी हैं। वह अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में कविताएं लिखते हैं।
कपिल सिब्बल ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम नीना सिब्बल और दूसरी पत्नी का नाम प्रेमिला सिब्बल है। साल 1973 में उन्होंने नीना सिब्बल से शादी की थी, जिनसे इनके दो बेटे अमित सिब्बल और अखिल सिब्बल हैं, और दोनों ही वकील हैं।
साल 2000 में नीना का ब्रेस्ट कैंसर से निधन हो गया था, जिसके बाद 2005 में इन्होंने प्रोमिला सिब्बल से शादी की। उनके भाई कंवल सिब्बल, भारतीय विदेश सेवा के सेवानिवृत्त शीर्ष राजनयिक और भारत के पूर्व विदेश सचिव रह चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपिल सिब्बल के पास ₹250 करोड़ संपत्ति है और दिल्ली, नोएडा में उनके पास कई संपत्तियां हैं। वह एक केस के करीब 18-20 लाख रु चार्ज करते हैं। यही नहीं, वह 2016 में आई हिंदी फिल्म शोरगुल के लिए गाने भी लिख चुके हैं।
*आप अपने देश, संविधान और अधिकारों के लिये लड़ना शुरू तो कीजिए…आप कभी अकेले नहीं रहेंगे.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 3, 2025
मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए शुक्रिया सर! @KapilSibal pic.twitter.com/pNZkoCSMzg
महाकुंभ की कमाई से बाबा ने खरीदी SUV, एक हाथ से ड्राइविंग देख यूजर्स हैरान!
बल्ला बदलने को कहने पर धोनी ने किया ऐसा, कोहली ने खलील को सिखाया सबक
रोमारियो का तूफान: 14 गेंद में अर्धशतक, RCB ने CSK को हराया, IPL में रचा इतिहास!
पहलगाम नरसंहार पर खुशी, एटा में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने वाला गिरफ्तार
जहरीले कोबरा भी लाइन में खड़े होकर नहलाए जा रहे, महिला ने डराए बिना दिया प्यार!
हूती मिसाइल हमले से इजरायली हवाई अड्डे पर 25 मीटर गहरा गड्ढा, नेतन्याहू ने बुलाई आपात बैठक
चिन्नास्वामी में रोमारियो शेफर्ड का तूफान, गेल-डिविलियर्स का रिकॉर्ड ध्वस्त!
भारत ने हमला किया तो क्या करेंगे? पाकिस्तानी सांसद की सुनकर छूट जाएगी हंसी!
चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में लड़की संग बड़ा हादसा, वीडियो वायरल
पाकिस्तानी महिला से निकाह: बर्खास्त CRPF जवान का दावा, हेडक्वार्टर से मिली थी मंजूरी