रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हरा दिया। इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। इस मैच में तीन ऐसे पल आए, जिन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा।
महेंद्र सिंह धोनी जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे, तो अंपायर ने उनका बल्ला चेक किया। जिस यंत्र से बल्ले की चौड़ाई और मोटाई मापी जाती है, वह फिट नहीं हुआ। धोनी ने अंपायर से यंत्र छीनकर खुद ही मापने की कोशिश की।
पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने थीं, तब विराट कोहली और खलील अहमद में बहस हुई थी। कोहली ने इस बार खलील को अलग अंदाज में सबक सिखाया।
सीएसके के 17 वर्षीय ओपनर आयुष म्हात्रे ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर में छह गेंदों पर छह बाउंड्री लगाईं।
चेन्नई की पारी के 17वें ओवर में जब धोनी बल्लेबाजी के लिए आए तो फील्ड अंपायर ने उनका बल्ला चेक किया। यंत्र धोनी के बल्ले में फिट नहीं बैठा। इससे पहले सीएसके के पिछले 10 मैचों में ऐसा नहीं हुआ था। बार-बार चेक करने पर जब यंत्र बल्ले के आर-पार नहीं हुआ तो अंपायर ने उन्हें बल्ला बदलने के लिए कहा। इस पर धोनी ने खुद ही अंपायर के हाथ से यंत्र लेकर अपना बल्ला चेक करने लगे। काफी मशक्कत के बाद वह यंत्र बल्ले के आर-पार हो गया। अंपायर ने फिर ऐसा करने की कोशिश की और दो-तीन बार आर-पार होने के बाद अंपायर ने धोनी को उसी बल्ले से खेलने की इजाजत दे दी। धोनी आठ गेंद में सिर्फ 12 रन ही बना सके।
चेन्नई और बेंगलुरु की टीम जब इस सीजन में चेपॉक में भिड़ी थी, तब खलील और कोहली के बीच बहस हुई थी। कोहली खलील की किसी हरकत से नाखुश थे और उन्होंने अगली बार सामने आने की चुनौती दी थी। खलील, कोहली को अंपायर द्वारा आउट दिए जाने से पहले ही जश्न मनाने लगे थे। कोहली ने खलील को शनिवार के मैच में सबक सिखाया। उन्होंने आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर में खलील की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाए और फिर खलील को घूर कर भी देखा। कोहली ने इस मैच में 33 गेंद में 62 रन की पारी खेली। वहीं, खलील ने तीन ओवर में 65 रन दिए।
चेन्नई की पारी के दौरान चौथे ओवर में 17 साल के आयुष म्हात्रे ने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ लगातार छह बाउंड्री लगाईं। उन्होंने पांचवीं गेंद पर छक्का और बाकी गेंदों पर चौके लगाए। म्हात्रे शतक से चूक गए और 48 गेंद में 94 रन की पारी खेली।
Umpire-You can t play with this bat
— Chiku.♡ (@Chiku_Tweetz) May 4, 2025
Dhoni-I will 🥶pic.twitter.com/he9ueMrvPs
जेलेंस्की अकेले! यूरोपीय नेताओं ने भी कीव जाने का निमंत्रण ठुकराया
नेतन्याहू का एंटी मिसाइल सिस्टम फेल! बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास ब्लास्ट, हवाई सेवा ठप
IPL 2025: विराट कोहली ने छोड़ा सर जडेजा का लड्डू कैच, सदमे में फैंस!
हूती विद्रोहियों के हमले से इजरायली एयरपोर्ट धुआं-धुआं, एयर इंडिया का विमान भी बदला रास्ता
पाकिस्तानी महिला से शादी: CRPF जवान की नौकरी गई, मुनीर अहमद ने बताया शादी का सच
चले तो चांद तक, वरना शाम तक: वैभव सूर्यवंशी की फ्लॉप पारी से फैंस नाराज़
कर्नाटक सरकार के मुआवजे से हुई हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या!
बद्रीनाथ धाम में फिर गूंजे जयकारे, कपाट खुलते ही उमड़ा आस्था का सैलाब
पाकिस्तान को झटका! PSL छोड़कर IPL में चमकेगा ऑस्ट्रेलियाई सितारा, पंजाब किंग्स ने लगाई बोली
जय बद्री विशाल! वैदिक मंत्रों और पुष्पवर्षा के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट