ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी के बयान का हवाला देते हुए बड़ा बयान दिया है।
ओवैसी ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को हिमांशी के शब्दों को याद रखना चाहिए।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 27 साल के विनय नरवाल सहित 26 लोगों की जान चली गई थी। विनय और हिमांशी हनीमून मनाने पहलगाम गए थे।
शादी के सिर्फ छह दिन बाद बैसरन में घास के मैदान में आतंकियों ने विनय को गोली मार दी।
गंगा में विनय की अस्थियां विसर्जित करने के बाद हिमांशी ने कहा था कि वे नहीं चाहतीं कि लोग मुसलमानों और कश्मीरियों को निशाना बनाएं। उन्होंने शांति और न्याय की मांग की और कहा कि जिन्होंने उनके साथ गलत किया, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
ओवैसी ने हिमांशी के बयान को दोहराते हुए कहा कि हिमांशी के पति की शादी के छह दिन बाद आतंकियों ने हत्या कर दी। उन्होंने हिमांशी की जिंदगी तबाह कर दी, फिर भी अपने दुख में उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि इस त्रासदी से देश में मुसलमानों या कश्मीरियों के प्रति नफरत पैदा हो।
ओवैसी ने आगे कहा कि नफरत फैलाने वाले लोग ही आतंकियों को संतुष्ट करते हैं। यह समय भारत के लिए एकजुट होने का है, न कि डर या पूर्वाग्रह से विभाजित होने का, बल्कि ताकत के साथ आतंक के खिलाफ लड़ने का।
बता दें कि विनय नरवाल 2022 में नौसेना में शामिल हुए थे और पिछले डेढ़ साल से कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान में सेवा दे रहे थे।
*#WATCH | Karnal | ...We don t want people going against Muslims or Kashmiris. We want peace and only peace. Of course, we want justice, says Himanshi, wife of Indian Navy Lieutenant Vinay Narwal, who was killed in the Pahalgam terror attack. pic.twitter.com/LaOpBVe7z2
— ANI (@ANI) May 1, 2025
यश दयाल के पिता का खुलासा: विराट कोहली ने बेटे को बनाया निडर क्रिकेटर
पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार पर लगाया प्रतिबंध, क्या मुल्क जा रहा है गर्त में?
पहलगाम हमले पर बिश्नोई की धमकी के बाद भट्टी की चुनौती: देश पहले!
पहलगाम में दहशत: हमले के बाद जान बचाने भागे पर्यटक, सीसीटीवी में कैद खौफनाक मंजर
परीक्षा में शानदार अंक, पर टीचर ने कर दिया मृत घोषित !
IPL 2025: रहाणे ने जीता टॉस, कोलकाता करेगी पहले बल्लेबाजी; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कैप्टन कूल धोनी का एंग्री अवतार! मैदान पर खलील अहमद पर बरसे
नींबू-मिर्च से बंधा राफेल! कांग्रेस नेता अजय राय का विवादित बयान
9 दिनों में 145 करोड़ की कमाई, दिमाग हिला देने वाला सस्पेंस, थ्रिलर फिल्म अब दूसरी भाषा में!
मौत से जूझकर शख्स ने दलदल में फंसे बाज को बचाया, इंसानियत की मिसाल