पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की बयानबाजी पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो लोग बकवास कर रहे हैं, वे इस्लाम को नहीं जानते. अगर जानते होते तो ऐसा गुनाह न करते.
बिहार के बहादुरगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने पहलगाम हमले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने हिमांशी के पति को शादी के छह दिन बाद ही मार डाला. उन्होंने हमारी बेटी की जिंदगी तबाह कर दी. फिर भी, अपने दुख में भी, उसने कहा कि वह नहीं चाहती कि इस त्रासदी के कारण हमारे देश में मुसलमानों या कश्मीरियों के प्रति नफरत पैदा हो.
ओवैसी ने केंद्र सरकार से हिमांशी के शब्दों को याद रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाले वही लोग हैं जो आतंकवादियों को संतुष्ट करते हैं. यह समय है कि भारत एकजुट हो और डर या पूर्वाग्रह से विभाजित न हो, बल्कि एक साथ ताकत के साथ आतंकवादी ताकतों को हराए.
ओवैसी ने पड़ोसी पाकिस्तान को एक नाकाम मुल्क बताते हुए फटकार लगाई. उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को चुनौती देते हुए कहा कि भारतीय मुसलमानों ने 1947 में विभाजन के दौरान यहीं रहने का फैसला किया था.
उन्होंने कहा कि हमने 1947 में फैसला किया था कि हम भारत नहीं छोड़ेंगे. हमने जिन्ना के संदेश को खारिज कर दिया. भारत हमारी भूमि थी, यह हमारी भूमि है और इंशाल्लाह, हमारी भूमि रहेगी. इसलिए पाकिस्तान में जो लोग बकवास कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आप इस्लाम को नहीं जानते, आप इस्लाम की सीख से वंचित हैं.
ओवैसी ने पाकिस्तान में मुहाजिर और पठान जैसे सामाजिक समूहों के खिलाफ भेदभाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपका देश इतना गरीब है कि लोग चिंतित हैं, आपके अफगानिस्तान के साथ मतभेद हैं और ईरान के साथ सीमा विवाद है. पाकिस्तान एक असफल और गरीब देश है. उसे गुनाह करने से बचना चाहिए.
ओवैसी ने कहा कि भारत पाकिस्तान से ताक़तवर था, है और इंशाअल्लाह हमेशा रहेगा. उन्होंने कहा कि कुछ शक्तियां भारत को कभी भी शांति से नहीं रहने देंगी. अब समय आ गया है कि हम उन्हें एक निश्चित जवाब दें ताकि आतंकवाद का यह जहर खत्म हो जाए.
ओवैसी ने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, चाहे वह वर्ग हो या समुदाय. हमें एकजुट रहना चाहिए. जो लोग इस समय हिंदू और मुस्लिम को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वे भारत को कमजोर बना रहे हैं.
ओवैसी ने पहलगाम हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी कार्रवाई में केंद्र को पूरा समर्थन देने का वादा किया है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी.
VIDEO | Pahalgam terror attack: AIMIM chief Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) while addressing a public rally in Bahadurganj, Bihar, says, Himanshi’s husband was killed by these terrorists just six days after their wedding. They devastated our daughter s life, and yet, even in her… pic.twitter.com/MvDnU422Qh
— Press Trust of India (@PTI_News) May 4, 2025
जिसका करियर बचाया, उसी ने धोनी की टीम को ठिकाने लगाया: RCB का कर्ज सुयश ने उतारा!
महिला ने सांपों को बच्चों की तरह नहलाया, देखकर दंग रह गए लोग!
हूती मिसाइल हमले से इजरायली हवाई अड्डे पर 25 मीटर गहरा गड्ढा, नेतन्याहू ने बुलाई आपात बैठक
गुजरात के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?
हानिया आमिर के भारतीय फैंस की दीवानगी: किसी ने भेजा पानी, तो किसी ने लिया VPN सब्सक्रिप्शन!
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने हरिद्वार में की गंगा पूजा
जंग हुई तो भाग जाऊंगा... भारत से डरा पाकिस्तानी सांसद, बता दिया सच!
तेल अवीव एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों का मिसाइल हमला, कोई हताहत नहीं
मैक्सवेल की जगह अब ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर दिखाएंगे जलवा!
जेबें खाली करना भूला शख्स, वॉशिंग मशीन में कपड़ों के साथ हुआ ज़ोरदार धमाका!