जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान पर जमकर बरसे हैं। पहलगाम की कायराना आतंकी घटना पर उनका गुस्सा पाकिस्तान के खिलाफ साफ दिखाई दिया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को पहलगाम हमले की निंदा की, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का आह्वान किया और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अब घड़ा भर चुका है। आतंकवाद को हमेशा के लिए उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर कभी भी पाकिस्तान के साथ खड़ा नहीं हुआ है और न ही कभी होगा। पाकिस्तान को लताड़ते हुए उन्होंने कहा कि हम इसे 35 सालों से देख रहे हैं, लेकिन वो कभी नहीं जीते और वो कभी नहीं जीतेंगे।
फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यहां अपनी जान गंवाई, उस दुल्हन से जिसकी शादी अभी हुई थी, उस बच्चे से जिसने अपने पिता को खून से लथपथ देखा, हम भी रोए थे। हमने भी खाना नहीं खाया।
अब्दुल्ला ने आतंकियों को शैतान बताते हुए कहा कि ऐसे राक्षस अभी भी मौजूद हैं जो मानवता की हत्या करते हैं। वो इंसान नहीं हैं। वो खुद को मुसलमान कहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वो मुसलमान नहीं हैं। हम सभी उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने आतंकवाद के कारण कष्ट झेले हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे, सभी का बदला लिया जाएगा।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने सिंधु जल संधि की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे तो जम्मू कश्मीर के लोगों से सलाह तक नहीं ली गई थी। इस संधि से सबसे ज़्यादा नुकसान जम्मू-कश्मीर को हुआ है। हम उनकी अनुमति के बिना बिजली स्टेशन नहीं बना सकते। हम उनकी अनुमति के बिना एक बाल्टी पानी भी नहीं ले सकते।
फारूक अब्दुल्ला ने भारत सरकार से अपील की कि वो जम्मू के लोगों के लिए कुछ पानी लाए। उन्होंने कहा, भारत गांधी की भूमि है। हां, हमने आज उन्हें (पाकिस्तान को) चेतावनी दी है कि हम पानी रोक देंगे, लेकिन उन्हें मारेंगे नहीं। हम उनके जैसे क्रूर नहीं हैं। उन्होंने अपने ही लोगों पर अत्याचार किए हैं। बलूचिस्तान और सिंध की स्थिति देखिए। वो अपने देश को नहीं बचा पाए और अब वो हमारे देश को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।
*#WATCH | J&K | On #PahalgamTerroristAttack, NC chief Farooq Abdullah says, Those who lost their lives here, I want to tell that bride who was married just 6 days ago, to the child who saw his father soaked in blood that we also cried. We also didn t eat. Such demons are still… pic.twitter.com/MYLRsFEMcA
— ANI (@ANI) May 3, 2025
वक्फ कानून पर ओवैसी का हमला: बी टीम ने मोदी के सामने कानून फाड़ा, ए टीम चुप रही
भारत ने पाकिस्तान से सभी डाक सेवाएं रोकीं!
हम भारत पर परमाणु बम से हमला कर देंगे : पाकिस्तानी राजदूत की धमकी
तांदुला डैम पर मौत का खेल: युवक ने पतली रेलिंग पर चलाई बाइक, वीडियो वायरल
CRPF जवान बर्खास्त, पाकिस्तानी पत्नी को छिपाने और शरण देने का आरोप!
यश दयाल फिर बने CSK के लिए काल , RCB ने 2 रनों से जीता रोमांचक मुकाबला
क्रुणाल पांड्या: क्यों नहीं मिलती कप्तानी? पूर्व कप्तान गावस्कर ने उठाए सवाल
क्या विराट कोहली के आक्रोश पर फिदा हैं ऐश्वर्या राय बच्चन!
कानपुर में चौराहे पर हाई वोल्टेज ड्रामा: मां ने प्रेमी संग बेटी को पकड़ा, चप्पलों से की पिटाई!
बरखा दत्त पर सरकारी आदेशों की अवहेलना का आरोप, श्रीनगर में वीडियो शूट करते हुए दिखीं