केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने अपनी 41वीं बटालियन के जवान मुनीर अहमद को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई 3 मई 2025 को हुई।
मुनीर अहमद पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान से अपनी शादी को छिपाया और उसके वीजा की वैधता समाप्त होने के बाद उसे जानबूझकर भारत में शरण दी।
CRPF के प्रवक्ता डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) एम. दिनाकरण ने कहा कि मुनीर अहमद के कार्य सेवा आचरण के उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाए गए।
यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और उन्हें देश छोड़ने के आदेश के संदर्भ में हुई।
मुनीर अहमद जम्मू के घरोटा के निवासी हैं। उन्होंने मई 2024 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की निवासी मीनल खान से ऑनलाइन निकाह किया।
मीनल 25 फरवरी 2025 को पर्यटक वीजा पर भारत आईं। उनका वीजा 22 मार्च 2025 को समाप्त हो गया। उन्होंने लंबी अवधि के वीजा के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए सकारात्मक सिफारिशें गृह मंत्रालय को भेजी गई थीं।
मुनीर ने अपनी शादी और मीनल के वीजा समाप्त होने की जानकारी CRPF को नहीं दी, जो विभागीय नियमों का उल्लंघन है।
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए। इसके बाद भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा (कुछ विशेष श्रेणियों को छोड़कर) 27 अप्रैल को रद्द कर दिए और उन्हें 29 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया।
इस निर्देश के तहत मीनल खान को 29 अप्रैल को अटारी-वाघा सीमा के लिए जम्मू से रवाना किया गया था। हालांकि जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने 29 अप्रैल को उनकी डिपोर्टेशन पर 10 दिन की रोक लगा दी और वह जम्मू लौट आईं। कोर्ट ने केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन को इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए 14 मई तक का समय दिया है।
CRPF ने पाया कि मुनीर ने अपनी शादी के लिए विभागीय अनुमति (NOC) लेने का अनुरोध किया था लेकिन औपचारिक अनुमोदन से पहले ही शादी कर ली। इसके अलावा मीनल के वीजा समाप्त होने के बाद भी उनकी उपस्थिति की जानकारी नहीं दी गई।
यह राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर उल्लंघन माना गया, खासकर पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच। CRPF ने बिना जांच के नियमों के तहत मुनीर को बर्खास्त कर दिया।
*In a matter of serious concern, CT/GD Munir Ahmed of 41 Battalion of CRPF has been dismissed from service with immediate effect for concealing his marriage to a Pakistani national and knowingly harbouring her beyond the validity of her visa. His actions were found to be in… pic.twitter.com/7xgQTuzskx
— ANI (@ANI) May 3, 2025
RCB बनाम CSK: क्या मैच फिक्स था? ब्रेविस के आउट होने पर विवाद, जडेजा और अंपायर में बहस!
नेतन्याहू की टिप्पणी से कतर नाराज, हमास को लेकर जुबानी जंग तेज
नाम याद रखें : 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे की तूफानी पारी देख सूर्यकुमार यादव हुए हैरान
आईपीएल ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी रबाडा बैन, ड्रग्स का आरोप!
रामायण की गुणवत्ता देख दंग रह गया: मुख्यमंत्री फडणवीस ने की रणबीर-साई की फिल्म की तारीफ
पाकिस्तानी जेल में इमरान खान से बलात्कार? सोशल मीडिया पर सनसनी
क्यों पाकिस्तानी पुरुषों से शादी कर रही हैं भारतीय मुस्लिम महिलाएं? जानिए कैसे यह देश की सुरक्षा और सरकारी योजनाओं के लिए खतरा है
मोदी मेरे खाला के बेटे नहीं जो पीछे हट जाएंगे, युद्ध हुआ तो मैं इंग्लैंड भाग जाऊंगा : पाकिस्तानी सांसद का बयान वायरल
राहुल गांधी ने 1984 के सिख दंगों की जिम्मेदारी लेने की बात कही, कहा - कांग्रेस राज में गलतियां हुईं
यूपी में आंधी-तूफान का खतरा, 50 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट