राजस्थान के नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल को शुक्रवार को राजस्थान पुलिस ने जयपुर में हिरासत में ले लिया। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हनुमान बेनीवाल को रिहा करो ट्रेंड करने लगा।
यह मामला राजस्थान में एसआई भर्ती से जुड़ा है। हनुमान बेनीवाल एसआई भर्ती में कथित धांधली के आरोपों को लेकर युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइंस की ओर कूच कर रहे थे।
जयपुर में जालूपुरा स्थित अपने आवास से समर्थकों के साथ निकले बेनीवाल को पुलिस ने कमिश्नरेट के बाहर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इसके बाद बेनीवाल और उनके समर्थक सड़क पर धरने पर बैठ गए।
ढोल-नगाड़ों के साथ प्रदर्शन करते हुए उन्होंने राजस्थान सरकार को चेतावनी दी। लगभग एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बेनीवाल सहित कई समर्थकों को हिरासत में लिया और सांगानेर सदर थाने ले जाया गया।
बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि एसआई भर्ती रद्द नहीं की गई और आरपीएससी का पुनर्गठन नहीं हुआ, तो जल्द ही प्रदेशभर से एक लाख युवा जयपुर पहुंचकर शहर को जाम कर देंगे। उन्होंने रीट लेवल-1 और आरएएस भर्ती में भी अनियमितताओं की जांच की मांग की।
एसओजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बेनीवाल ने कहा कि 400 से ज्यादा एसआई फर्जी तरीके से चयनित हुए हैं, लेकिन सरकार चुप है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप लगाया।
बेनीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक और एसआई भर्ती के विरोध में आंदोलन कर रहे युवा शहीद स्मारक पर जमा हो गए और धरना जारी रखा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक बेनीवाल को रिहा नहीं किया जाता और भर्ती रद्द करने का निर्णय नहीं आता, तब तक आंदोलन तेज किया जाएगा।
*फर्जीवाड़े के विरुद्ध संघर्ष करना लोकतांत्रिक देश में हर आम आदमी का अधिकार है
— Siya Choudhary (@Siya7232) May 2, 2025
ऐसे में दमनकारी नीतियों से गिरफ्तार करना गलत है #हनुमान_बेनीवाल_को_रिहा_करो pic.twitter.com/vsHZJUFgJZ
नायडू के सामने खुला मोदी का राज़: सालों पुरानी बात सुन मंच पर खिलखिला उठे चंद्रबाबू!
मौलवी साहब भूले माइक बंद करना, खर्राटों से गूंजा इलाका!
SRH स्टार का दम निकला, काव्या मारन को 6 करोड़ का चूना, पिता RCB फैन!
संदूक में छुपा प्रेमी: जेठ को हुआ शक, खुली पोल!
IPL 2025 के बीच मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पर रेप का आरोप, जल्द पुलिस करेगी गिरफ्तार
बॉर्डर पर टैंक पर खड़े होकर पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने सैनिकों को दिया जवाबी कार्रवाई का आदेश!
राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी और ओले गिरने की चेतावनी!
क्या गौरव गोगोई के बच्चे भारतीय नहीं? मुख्यमंत्री सरमा ने कुर्सी छोड़ने की दी चुनौती!
राकेश टिकैत की रैली में बवाल, मंच बना अखाड़ा!
भूकंप से हिली धरती, सुनामी की चेतावनी जारी!