कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक दिल्ली में शुक्रवार शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में, खड़गे ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस सरकार को हर संभव सहयोग देगी, लेकिन हमले के कई दिन बाद भी सरकार की कोई स्पष्ट रणनीति सामने नहीं आई है।
खड़गे ने जोर देकर कहा कि देश की एकता और अखंडता में बाधा डालने वालों के खिलाफ सभी को मिलकर सख्ती से निपटना होगा, और पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़ा है। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद भी मोदी सरकार की ओर से कोई स्पष्ट रणनीति न आने पर चिंता व्यक्त की।
खड़गे ने बताया कि राहुल गांधी ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की है, जो हमले में मारे गए थे। उन्होंने सरकार से मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा और सम्मान देने की मांग की है।
बैठक में खड़गे ने जाति जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर लगातार आवाज उठाई, जिसके परिणामस्वरूप केंद्र सरकार को जाति जनगणना का फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।
खड़गे ने सरकार से सवाल किया कि जब उन्होंने 16 अप्रैल, 2023 को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस बारे में मांग की थी, तो सरकार इसके खिलाफ थी, फिर अचानक हृदय परिवर्तन कैसे हुआ?
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जाति जनगणना को बिना समय बर्बाद किए एक समय सीमा के अंदर करवाया जाना चाहिए, ताकि कल्याणकारी योजनाओं के लागू करने में पारदर्शिता आए।
बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन, अजय कुमार लालू, हरीश रावत, सुखजिंदर सिंह रंधावा, अंबिका सोनी, बीके हरिप्रसाद, पवन खेड़ा, माणिक राव ठाकरे, सलमान खुर्शीद, के सुरेश, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, मीरा कुमार, तारिक अनवर, गुरदीप सपल, अभिषेक मनुसिंघवी, केसी वेणुगोपाल, नासिर हुसैन, कन्हैया कुमार और चरणजीत सिंह चन्नी सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए।
*आज की कांग्रेस कार्यसमिति बैठक (CWC) में मेरा शुरूआती वक्तव्य -
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 2, 2025
1. साथियों नमस्कार, पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद 24 अप्रैल को CWC की URGENT बैठक हुई थी। उसमें हमने resolution Pass कर आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में और आतंकवादीयों को सबक सिखाने में सरकार को सभी संभव सहयोग देने की… pic.twitter.com/D1wDaK7grp
कैमरे में कैद: जमीन के साथ समुद्र में समा गया पूरा गांव!
IPL के बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का संन्यास, फ्लाइट में बीयर का रिकॉर्ड और 400 मैचों में भूमिका!
रन भी बनाए, अंपायर से भिड़े: शुभमन गिल को इतना गुस्सा क्यों आया?
जम्मू कश्मीर और गुजरात में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत!
गंगा एक्सप्रेसवे पर राफेल, सुखोई की गर्जना, पाकिस्तान में खलबली!
मोदी जी, हिंदू मां-बहनों को बचा लो! : पाकिस्तानी हिंदू की दर्दनाक अपील
कई लोगों की नींद उड़ गई होगी: पीएम मोदी का इशारा किस ओर? क्या थरूर बदलेंगे पाला?
मौत के मुंह से वापस आए सुबोध पाटिल, सुनाई पहलगाम हमले की आपबीती
IPL के बीच पंजाब किंग्स के पूर्व खिलाड़ी श्रीसंत पर 3 साल का बैन!
भारत का शक्ति प्रदर्शन: राफेल, सुखोई और जगुआर की एक्सप्रेसवे पर नाईट लैंडिंग!