आज, शुक्रवार को सुबह 7 बजे वृष लग्न में केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए। हजारों श्रद्धालु इस पावन अवसर के साक्षी बने। मंदिर के कपाट खुलते ही केदारघाटी ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठी।
कपाट खुलने से कुछ ही देर पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ पहुंचे और उन्होंने दर्शन किए।
कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर को 108 क्विंटल फूल-मालाओं से सजाया गया था। शासन, प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारी और सुरक्षा बल भी मौके पर तैनात थे।
केदारनाथ में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि कपाट खुलने के बाद दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह उनके लिए भी अत्यंत सौभाग्य का क्षण है कि वह कपाटोद्घाटन के दौरान श्री केदारनाथ धाम में उपस्थित रहे।
उधर, तृतीय केदार तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली भूतनाथ मंदिर से अपने मंदिर तुंगनाथ के लिए प्रस्थान करते हुए रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंच गई है। आज, शुक्रवार को डोली अपने मंदिर पहुंचेगी, जहां शुभ लग्न पर सुबह 10.15 बजे तुंगनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।
गुरुवार को तुंगनाथ की भूतनाथ मंदिर में विशेष पूजा हुई। यहां से सुबह 10 बजे तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने भूतनाथ मंदिर की तीन परिक्रमा करने के बाद अपने मंदिर तुंगनाथ के लिए प्रस्थान किया। इसके बाद डोली रात्रि विश्राम के लिए चोपता पहुंची। इस मौके पर पूरा चोपता क्षेत्र बाबा तुंगनाथ के जयकारों से गूंज उठा।
मंदिर के प्रबंधक बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 7 बजे डोली चोपता से प्रस्थान करेगी और 4 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर सुबह 10 बजे मंदिर पहुंचेगी। कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया है।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami arrives at Shri Kedarnath Dham ahead of the portals opening of the dham pic.twitter.com/zn7wFaI8XR
— ANI (@ANI) May 2, 2025
शादीशुदा आशिक संग रंगे हाथों पकड़ी गई भाजपा नेत्री, जमकर हुई पिटाई; अश्लील चैट भी वायरल
ईसाई धर्म अपनाने पर SC दर्जा खत्म: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन: पाकिस्तान को करारा संदेश
विझिनजम पोर्ट उद्घाटन: पीएम मोदी का दावा, कई लोगों की नींद उड़ेगी!
खत्म हुई इंसानियत! गर्मी से तड़पता घोड़ा, मालिक ने थप्पड़ मार-मार कर उठाया
पाकिस्तान की हलक में अटकी जान, गंगा एक्सप्रेसवे पर गरजे राफेल-जगुआर!
CSK का बड़ा दांव: 28 गेंदों में शतकवीर को टीम में शामिल करने की तैयारी!
पहलगाम हमले के बाद बाबर-रिजवान पर बड़ी कार्रवाई, भारत सरकार का कड़ा फैसला
भीख मांगता पाकिस्तान, भारत के सामने एक घंटा भी टिकना मुश्किल!
थरूर को मंच पर देख मोदी ने कांग्रेस को मारा ताना, कई लोगों की उड़ेगी नींद!