पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. एनआईए (NIA) की टीम हाईटेक जांच तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है, जिसमें थ्री-डी मैपिंग भी शामिल है.
पहलगाम में घटनास्थल की थ्री-डी मैपिंग की गई है, जिस से हमले की पूरी तस्वीर सामने आ जाएगी. इससे पता चलेगा कि आतंकी किस रास्ते से आए, उन्होंने कहाँ गोलीबारी की, लोगों ने जान बचाने के लिए किधर भागने की कोशिश की और आतंकियों के मददगार कहाँ मौजूद थे.
एनआईए के डीजी सदानंद दाते खुद पहलगाम पहुंचे हैं. एनआईए की टीम, एफएसएल की टीमें और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मिलकर सबूत जुटा रही हैं.
जांच में पता चला है कि आतंकी मार्च से ही हमले की योजना बना रहे थे. पहले गुलमर्ग पर हमले की योजना थी, लेकिन वहां सुरक्षा कड़ी होने के कारण पहलगाम को निशाना बनाया गया.
दो पाकिस्तानी आतंकवादी, हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली भाई उर्फ तल्हा भाई, हमले की साजिश रचने के लिए मार्च में गुलमर्ग के जंगलों में गए थे. बाद में, लश्कर आतंकी आदिल ठोकर के साथ, उन्होंने कोकरनाग के जंगलों में एक अस्थायी शिविर बनाया.
15 अप्रैल के आसपास, इन आतंकियों ने पहलगाम पहुंचकर सभी पर्यटन स्थलों की रेकी की. बायसरन, अरु वैली, बेताब वैली और एक एम्यूजमेंट पार्क भी उनके निशाने पर थे. आतंकियों का मकसद भीड़भाड़ वाले इलाकों में हमला करके ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना था, जिससे कश्मीर की नेगेटिव कवरेज हो और यह साबित हो सके कि यह इलाका अभी भी अशांत है.
खुफिया सूत्रों के अनुसार, पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा अभी भी कश्मीर में छिपा हुआ है और पाकिस्तान भागने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तानी सेना उसे बचाने के लिए लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. मूसा पाकिस्तानी सेना का एसएसजी कमांडो रह चुका है, इसलिए पाकिस्तान को डर है कि अगर वह पकड़ा गया तो आतंकी हैंडलर्स के बारे में सारी जानकारी दे सकता है.
सुरक्षाबलों ने मूसा की तालाश के लिए ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है.
एक आंकड़े के अनुसार, पाकिस्तान में हर 1 लाख नागरिकों पर 60 आतंकी हैं. पाकिस्तान में 150 से ज्यादा आतंकी और कट्टरपंथी संगठन हैं. अगर हर संगठन में औसतन एक हजार आतंकी हैं, तो पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों की संख्या लगभग डेढ़ लाख हो जाती है.
पहलगाम हमले के गुनहगार, आतंकी मूसा को बचाने के लिए पाकिस्तानी फौज लगातार एलओसी (LoC) से लेकर इंटरनेशनल बॉर्डर तक फायरिंग कर रही है. ये सब बातें भारत को पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने का अधिकार देती हैं.
#PakTerrorMulk | पाकिस्तान में कितने लोगों पर एक आतंकी है?#DNA #DNAWithRahulSinha #Pakistan #PahalgamTerroristAttack #PakistanArmy
— Zee News (@ZeeNews) May 1, 2025
WATCH DNA LIVE - https://t.co/3EPsX9eKAL@RahulSinhaTV pic.twitter.com/LWi9gpegJg
14 साल, 400 मैच: दिग्गज डेविड बून ने किया संन्यास का ऐलान, 13 हजार से ज्यादा रनों का इंटरनेशनल करियर
इजरायल में भीषण रेत तूफान और जंगल की आग का कहर
भारत का प्लान सुनकर पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुल: आतंक के आका डरे, कराची-लाहौर हवाई क्षेत्र 31 मई तक बंद!
सरकार मोदी की, सिस्टम राहुल गांधी का: जाति जनगणना पर राउत का दावा
पहलगाम हमला: ओवैसी का पाक पर तीखा प्रहार, बोले- घर में घुसकर मारो नहीं, वहीं घुसकर बैठ जाओ
बिहार में आंधी-तूफान का कहर, पटना में ओलावृष्टि, मौसम विभाग का अलर्ट जारी!
ओवैसी का बड़ा बयान: क्या पीओके पर कब्ज़ा करने का है मोदी सरकार का प्लान?
क्या कल युद्ध होगा? फारूक अब्दुल्ला ने भारत-पाक संघर्ष की चेतावनी दी!
मुंबई इंडियंस को झटका, महत्वपूर्ण खिलाड़ी IPL 2025 से बाहर!
पाकिस्तान: आतंकियों का जन्नत ? हर 1 लाख नागरिकों पर 60 आतंकी!