अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान का नापाक दांव: गेट बंद, फंसे नागरिक, बिलखते परिवार
News Image

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार के कड़े रुख के बाद पाकिस्तानी नागरिक लगातार अपने वतन लौट रहे हैं.

गुरुवार को पाकिस्तान ने एक नापाक चाल चलते हुए अटारी बॉर्डर के गेट को सुबह से ही बंद कर दिया.

वाघा बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. पाकिस्तानी नागरिक सुबह से ही स्वदेश वापसी के लिए गेट खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

पाकिस्तान न तो अपने नागरिकों को वापस आने दे रहा है और न ही पाकिस्तान में फंसे भारतीयों को भारत लौटने दे रहा है.

अटारी बॉर्डर पर कई पाकिस्तानी नागरिक रोते-बिलखते हुए भारत से अपने देश लौट रहे हैं. कई ऐसे बच्चे हैं, जिनकी मां भारत में रह गई हैं, तो पिता पाकिस्तान में हैं. उन्हें किसी एक को चुनना पड़ रहा है. कई महिलाएं हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में शादी की है, उन्हें अपने पति से बिछड़ने का डर सता रहा है.

दिल्ली की एक भारतीय पासपोर्ट धारक, शरमीन इरफान, जिनकी कराची में एक पाकिस्तानी से शादी हुई है, कहती हैं, मेरी शादी को 12 साल हो गए हैं और मेरा एक छोटा बच्चा है. मैं अपनी बीमार मां से मिलने के लिए एक महीने के लिए भारत आई थी. मुझे पाकिस्तान दूतावास से वीजा मिला और उन्होंने मुझे आज ही सीमा पार करने की सलाह दी। जो घटना (पहलगाम में) हुई, वह गलत थी. आतंकवाद खत्म होना चाहिए, लेकिन आम आदमी को क्यों परेशान किया जा रहा है? सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

शरमीन इरफान के भाई, मोहम्मद शरीक ने कहा, मैं दिल्ली का रहने वाला हूं और मैं अपनी बहनों को छोड़ने आया हूं, जिनके पास भारतीय पासपोर्ट है, लेकिन उन्होंने पाकिस्तानियों से शादी की है. उन दोनों को कल ही पाकिस्तानी वीजा मिला है…पहले ज़मीन का बंटवारा होता था, अब इंसानों का बंटवारा हो रहा है…आतंकवादियों को मार दिया जाना चाहिए. दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) को मिलकर इसका हल निकालना चाहिए.

पाकिस्तान की ओर से अटारी बॉर्डर का गेट नहीं खोले जाने पर भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने भारत में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को वैलिड ट्रैवल वीजा और जरूरी दस्तावेजों के साथ अगले आदेश तक अपने देश लौटने की अनुमति दे दी है.

पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर जारी सरकारी आदेश के बाद पिछले छह दिनों में 55 राजनयिकों, उनके आश्रितों और सहायक कर्मचारियों सहित 786 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा के जरिए भारत छोड़ चुके हैं.

24 अप्रैल से अब तक पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए पाकिस्तान से भारत में कुल 1,465 भारतीय आए हैं, जिनमें 25 राजनयिक और अधिकारी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त दीर्घकालिक भारतीय वीजा धारक 151 पाकिस्तानी नागरिक भी भारत आए हैं.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

लंदन में पहलगाम पर घमासान: खालिस्तानी-पाकिस्तानियों के विरोध में उतरा हिंदुस्तान!

Story 1

सड़क किनारे बस रोक, सीट पर नमाज: कर्नाटक मंत्री ने दिए जांच के आदेश

Story 1

पाकिस्तान को लेना होगा बड़ा फैसला: रिच मैककॉर्मिक

Story 1

शहीद विनय नरवाल की पत्नी के बयान पर AIMIM नेता वारिस पठान का समर्थन, नफरत फैलाने वालों को करारा तमाचा

Story 1

₹10 में रिचार्ज, 365 दिन की वैलिडिटी: TRAI के नए नियम से 10 करोड़ मोबाइल यूजर्स की मौज!

Story 1

चीखते रहे दुकानदार, नहीं रुका बुलडोजर: लाखों की सब्जी रौंदी, महिलाएं बोलीं- हम गरीब लोग, कहां जाएंगे!

Story 1

शादी से पहले दुल्हन बीमार, दूल्हा बारात लेकर पहुंचा अस्पताल, गोद में लिए फेरे!

Story 1

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े बल्लेबाज

Story 1

अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज समझौता, जेलेंस्की को सैन्य मदद, ट्रंप निकालेंगे दुर्लभ खनिज

Story 1

पाकिस्तान के टुकड़े होने की आशंका, बलूचिस्तान कभी भी बन सकता है स्वतंत्र राष्ट्र!