चीखते रहे दुकानदार, नहीं रुका बुलडोजर: लाखों की सब्जी रौंदी, महिलाएं बोलीं- हम गरीब लोग, कहां जाएंगे!
News Image

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां नगर निगम के बुलडोजर ने गरीब सब्जी विक्रेताओं की सब्जियों को रौंद डाला। सड़क किनारे सब्जी बेच रहे दुकानदारों की सब्जियों पर बुलडोजर चढ़ाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया।

दुकानदार चीखते-चिल्लाते रहे, मोहलत मांगते रहे लेकिन नगर निगम का बुलडोजर नहीं रुका। लगभग दर्जन भर अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाने के दौरान उनमें रखी सब्जियां सड़क पर बिखर गईं। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं।

नगर निगम की कार्यशैली से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। करीब एक घंटे बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को किसी प्रकार समझाया और जाम खुलवाया।

नगर आयुक्त ने इस प्रकार की घटना को निंदनीय बताते हुए अतिक्रमण प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही विभागीय कार्यवाही करने की बात कही है।

यह पूरा मामला झांसी के सीपरी बाजार का है, जहां रेलवे पुल के पास कई दुकानदार सड़क किनारे सब्जी की दुकानें लगाते हैं। इसी से होने वाली आय से वे अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। रोज की तरह गुरुवार को भी वहां सब्जी की दुकानें लगी थीं। तभी बिना किसी अल्टीमेटम के नगर निगम झांसी का अतिक्रमण दस्ता बुलडोजर लेकर आ धमका और गुंडई दिखाते हुए उन्हें हटने के लिए कहने लगा। दुकानदारों ने थोड़ी सी मोहलत मांगी लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा और सब्जियों पर बुलडोजर चढ़ा दिया।

इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई और बुलडोजर ड्राइवर ने बार-बार बुलडोजर आगे-पीछे कर सब्जियों को नष्ट किया, जिस पर गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान दुकानदारों की कुछ लोगों से झड़प भी हुई। यह देख अतिक्रमण दस्ता मौके से भाग गया।

जाम लगने के करीब एक घंटे बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पीड़ितों ने उन्हें पूरी घटना बताई। रोते-बिलखते हुए पीड़ित महिला सब्जी विक्रेता विद्या ने कहा कि वे गरीब आदमी हैं और बरुआसागर से यहां सब्जी बेचने आते हैं। अगर वे बड़े आदमी होते तो यहां सड़क पर दुकान न लगाते। उन्होंने कहा कि नगर निगम वालों ने उनकी पूरी सब्जी को कुचल दिया है। वे आए और कहा कि सब हटाओ, जिस पर उन्होंने कहा कि वे हटा रहे हैं, लेकिन तब तक उन्होंने मशीन लगाकर पूरी सब्जी को कुचल दिया। अब वे क्या करें।

नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता द्वारा की गई इस पूरी कार्रवाई को लेकर नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने कहा कि यह वीडियो संज्ञान में आया है। अतिक्रमण अधिकारी ने जो कृत्य किया है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अतिक्रमण अधिकारी बृजेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए आदेशित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सब्जी विक्रेताओं का जो नुकसान हुआ है उसका आकलन कर आर्थिक मदद नगर निगम द्वारा की जाएगी।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

भारत में पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम बैन पर जैकी श्रॉफ का सधा हुआ बयान: प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते...

Story 1

भारतीय सेना को फ्री हैंड , पाकिस्तान में खौफ, नौसेना का अरब सागर में शक्ति प्रदर्शन

Story 1

जान जाए पर रंगबाजी न जाए: ट्रैक्टर स्टंट में बाल-बाल बचा शख्स!

Story 1

खाली बाल्टी और गैलन लेकर क्यों भागे बिहार के लोग? तेल लूट में मची अफरा-तफरी

Story 1

ड्यूटी के दौरान बस रोक नमाज़: सोशल मीडिया पर मचा बवाल, ड्राइवर का वीडियो वायरल

Story 1

PoK हमारा है, इस बार घर में घुस कर बैठ जाना : ओवैसी का पाकिस्तान पर हमला, केंद्र सरकार से की मांग

Story 1

अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज समझौता, जेलेंस्की को सैन्य मदद, ट्रंप निकालेंगे दुर्लभ खनिज

Story 1

अजमेर में होटल में भीषण आग: धमाके संग मची तबाही, खिड़की से कूदे लोग, 4 की दर्दनाक मौत

Story 1

भारत का प्लान सुनकर पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुल: आतंक के आका डरे, कराची-लाहौर हवाई क्षेत्र 31 मई तक बंद!

Story 1

रेड 2: अमय पटनायक की दमदार वापसी! क्लाइमैक्स पर सबकी नजर