पहलगाम आतंकी हमले में शहीद विनय नरवाल की पत्नी का बड़ा बयान: हम मुसलमानों के खिलाफ नहीं...
News Image

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का आज 1 मई को जन्मदिन है। इस मौके पर उनके परिवार ने करनाल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया।

इस मौके पर विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं चाहती हूं कि पूरा देश उनके लिए प्रार्थना करे कि वह जहां भी हों, स्वस्थ और खुश रहें। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी के प्रति नफरत नहीं करना चाहती हैं।

हिमांशी नरवाल ने कहा कि कुछ लोग मुसलमानों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत फैलाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं। बेशक, हम न्याय चाहते हैं, और जिन लोगों ने उनके साथ गलत किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज उनके पति का जन्मदिन है, और इस मौके पर उनकी याद में सभी खून दान कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान, मंच पर बैठी हिमांशी कई बार भावुक हुईं। उस दौरान उनका परिवार भी ॐ शांति का जाप करता दिखा। मंच पर हिमांशी के साथ विधायक जगमोहन आनंद और करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता भी मौजूद रहीं।

हिमांशी ने कार्यक्रम के दौरान मेयर को अपने हाथ में लगी मेहंदी भी दिखाई। उन्होंने मेहंदी में विनय का नाम लिखवाया था। कार्यक्रम के दौरान एक पोस्टर भी लगाया गया जिस पर लिखा था, हिंदुस्तान का लाल विनय नरवाल।

कार्यक्रम के दौरान हिमांशी और विनय की मां भावुक हुईं और मंच से उतरकर दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए रोने लगे। वहां पर मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं।

इस मौके पर विनय की बहन सृष्टि ने कहा कि हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वह ब्लड डोनेशन के लिए आएं। सृष्टि ने कार्यक्रम में आए लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि, मैं इस उद्देश्य के लिए सभी में जुनून और जोश देख सकती हूं। सरकार भी इस संबंध में बेहतर प्रयास कर रही है।

सृष्टि ने विनय नरवाल को शहीद का दर्जा देने के सवाल पर कहा कि मेरे पापा ने सरकार से कहा है और सरकार इस पर काम कर रही है। लोगों की सहभागिता से विनय के विचारधारा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ड्यूटी के दौरान बस रोक नमाज़: सोशल मीडिया पर मचा बवाल, ड्राइवर का वीडियो वायरल

Story 1

उंगली टूटी, फिर भी मैदान में! संदीप शर्मा के जज्बे को राजस्थान रॉयल्स ने किया सलाम

Story 1

अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज समझौता, जेलेंस्की को सैन्य मदद, ट्रंप निकालेंगे दुर्लभ खनिज

Story 1

टेस्ट की धमकी बार-बार, मिसाइल चली एक बार: पाकिस्तान का नोटिफिकेशन ड्रामा

Story 1

अजय देवगन की रेड 2 पर दर्शकों का प्यार बरसा: फिल्म को बताया पैसा वसूल !

Story 1

इस बार घर में घुस कर बैठ जाना : ओवैसी का पाकिस्तान पर करारा हमला

Story 1

तुम्हारे जनरल को जूते की नोंक पर रखते हैं : पाकिस्तानी पुलिस ने सेना को दिखाया आईना!

Story 1

RR vs MI: मुंबई के खिलाफ गुलाबी जर्सी में क्यों उतरी राजस्थान की टीम? जानिए असली वजह

Story 1

हार के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़े दो थप्पड़, फैंस ने की बैन की मांग

Story 1

मुंबई इंडियंस की तूफानी जीत, राजस्थान रॉयल्स IPL से बाहर, नंबर 1 पर कब्जा!