बदला लेने की उल्टी गिनती शुरू! क्या करेगा पाकिस्तान?
News Image

पाकिस्तान को अब यह समझना होगा कि बैसाखियों पर चलने वाले मुल्क न तो जंग लड़ सकते हैं और न ही जीत सकते हैं. कभी चीन तो कभी तुर्किए के सामने हाथ फैलाने वाले पाकिस्तान को यह बात समझ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत को बदला लेने के लिए किसी की बैसाखी की जरूरत नहीं है.

अगर युद्ध हुआ तो यह हिंदुस्तान अपने हथियारों, अपनी सेना और 140 करोड़ लोगों के सहयोग से लड़ेगा. यह तय है कि भारत बदला लेगा. और बड़ी बात यह है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तरफ से भी पाकिस्तान को सबक सिखाने का सिग्नल मिल गया है.

पाकिस्तान से बदला लेने की तैयारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक प्रधानमंत्री निवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई. यह बैठक देश में चल रही अन्य सभी बैठकों से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण थी. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच हुई.

आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है जब आरएसएस के सरसंघचालक खुद प्रधानमंत्री से मुलाकात करने उनके आवास पर गए. यही वजह है कि मोहन भागवत की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई मुलाकात को सामान्य नहीं माना जा रहा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए), चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ मीटिंग के बाद आरएसएस चीफ उनसे मिलने पहुंचे. संघ प्रमुख को लेने प्रधानमंत्री ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजा.

मोहन भागवत शाम 7 बजकर 35 मिनट पर पीएम आवास पहुंचे और रात 9 बजकर 13 मिनट पर पीएम आवास से रवाना हुए. लगभग डेढ़ घंटे तक यह मुलाकात चली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से सरकार को बताया गया कि मौजूदा संकट में संघ पूरी तरह सरकार के साथ है.

दुनिया की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था का समर्थन संकट काल में कितना जरूरी है और सरकार के लिए यह किस तरह मददगार साबित होगा, इसका विश्लेषण किया जा रहा है.

मोहन भागवत और प्रधानमंत्री मोदी के बीच देश के हिंदुओं की भावनाओं पर चर्चा हुई. पहलगाम हमले का देश के 100 करोड़ हिंदुओं पर क्या असर पड़ा, उनके दिल और दिमाग में क्या चल रहा है, इस पर संघ प्रमुख और प्रधानमंत्री मोदी ने हर एक बात पर विमर्श किया. संघ प्रमुख पहले भी साफ कर चुके हैं कि धर्म पूछकर गोली मारने से हिंदू आहत है. संघ प्रमुख इसे धर्मों के बीच का युद्ध नहीं, बल्कि धर्म और अधर्म के बीच युद्ध मान रहे हैं.

मोहन भागवत ने आतंकवादी हमले के बाद स्पष्ट रूप से कहा था कि यह युद्ध धर्म और अधर्म के बीच है. रावण नहीं सुधरा तो राम ने उसका वध कर दिया. प्रधानमंत्री ने बदले के लिए सेना को फ्री हैंड दिया, जिसका मतलब है कि इस बार अधर्मी पाकिस्तान से धर्मयुद्ध तय हो चुका है.

यह पहली बार है जब संघ प्रमुख किसी प्रधानमंत्री से मिलने गए हों. 2016 में उरी अटैक और 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले पर भी संघ क्रोधित था और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. उस वक्त संघ प्रमुख ने प्रधानमंत्री से घर जाकर मुलाकात नहीं की थी. पहलगाम हमले के बाद पहली बार संघ प्रमुख खुद प्रधानमंत्री से मिलने गए. इस अभूतपूर्व घटना का मतलब है कि बदला भी अभूतपूर्व होगा, यानी 2016 और 2019 से काफी बड़ा होगा.

आरएसएस चीफ और प्रधानमंत्री के बीच हिंदुओ के गुस्से और उनके अंदर बढ़ी असुरक्षा की भावना पर चर्चा हुई. इसका मतलब संघ चाहता है कि सरकार का एक्शन ऐसा हो जिससे हिंदुस्तान का गुस्सा और असुरक्षा की भावना दोनों खत्म हो जाएं. सरकार ने भी इसके लिए सेना को फ्री हैंड दे दिया है.

अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ता है, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्या भूमिका निभाएगा, यह समझना भी जरूरी है. इसके लिए संघ की ताकत और प्रभाव के बारे में जानना होगा.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की लगभग 83,129 शाखाएं देश भर में लगती हैं, यानी देश के हर कोने में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की उपस्थिति है. लगभग 1 करोड़ स्वयंसेवकों वाला संघ दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है. भारत के अलावा 39 से अधिक देशों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मौजूदगी है. इसका मतलब है कि देश के साथ-साथ विदेशों में भी संघ अभियान चला सकता है.

संघ की स्थापना 1925 में हुई थी. अपनी स्थापना के 100 साल पूरा करने वाला संघ आजादी के बाद कई युद्ध देख चुका है. संघ के स्वयंसेवकों ने अक्टूबर 1947 से ही कश्मीर सीमा पर पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों पर बगैर किसी प्रशिक्षण के लगातार नजर रखी और युद्ध में सेना की मदद की. इसके अलावा पाकिस्तान से जान बचाकर आए शरणार्थियों के लिए 3000 से ज्यादा राहत शिविर लगाए थे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने गए संघ प्रमुख ने अगर पूरी तरह सरकार की मदद के लिए खड़े रहने का आश्वासन दिया है, तो इसका मतलब यही है कि अगर युद्ध जैसी परिस्थितियां बनीं तो संघ का अनुशासित कैडर किसी भी काम को संभालने के लिए तैयार हो जाएगा.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कुत्ते को आया गुस्सा, बुला ली पूरी गैंग, फिर शख्स के साथ जो हुआ, देखकर रह जाएंगे दंग!

Story 1

सीजफायर उल्लंघन: भारत ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी

Story 1

35 गेंद में शतक: वैभव की तूफानी बल्लेबाजी पर बॉलीवुड हुआ दीवाना!

Story 1

पाकिस्तान को मिलेगा अप्रत्याशित जवाब: पीएम मोदी ने उतारे 7 योद्धा !

Story 1

जाति जनगणना: अखिलेश ने बताया PDA की जीत, मायावती ने कहा सही कदम

Story 1

जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, सामने आएगा देश का जातिगत आंकड़ा!

Story 1

थप्पड़ के बाद प्यार! रिंकू सिंह और कुलदीप यादव का नया वीडियो वायरल

Story 1

IPL 2025: यह पहली बार था जब... , हार के बाद कप्तान धोनी का भावुक बयान

Story 1

लड़की को इम्प्रेस करने गया, चारों के सामने हो गया पोपट !

Story 1

जूनागढ़ में बुलडोजर एक्शन: 100 से ज्यादा अवैध निर्माण ध्वस्त