दिल्ली के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और केकेआर के रिंकू सिंह के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
दिल्ली और कोलकाता के बीच हुए मुकाबले में कुलदीप ने रिंकू को कथित तौर पर थप्पड़ मारा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कुछ लोगों ने इसे हरभजन और श्रीसंत के बीच हुए थप्पड़ कांड से भी जोड़ा.
हालांकि, अब एक नया वीडियो सामने आया है जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि मामला कुछ और ही है.
केकेआर ने अपने ऑफिशियल हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुलदीप और रिंकू की दोस्ती की झलक दिखाई गई है. वीडियो में दोनों मस्ती करते और एक-दूसरे के साथ सहज दिख रहे हैं.
दरअसल, दिल्ली के खिलाफ मंगलवार को केकेआर की जीत के बाद कुलदीप और रिंकू बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान कुलदीप ने रिंकू को मजाक में थप्पड़ मारा. लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया.
कुलदीप यादव और रिंकू सिंह दोनों ही उत्तर प्रदेश से हैं. कुलदीप कानपुर के रहने वाले हैं जबकि रिंकू सिंह गाजियाबाद से हैं. इससे पहले दोनों केकेआर टीम में साथ खेल चुके हैं, जिस वजह से उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है.
केकेआर के वीडियो में दोनों साथ खड़े होकर ब्रोमांस दिखाते नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी गहरी दोस्ती का पता चलता है.
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में कुलदीप और रिंकू दोनों ही अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे हैं. पिछले सीजन रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिली. लेकिन इस सीजन रिंकू से बड़ी पारियों की उम्मीदें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं.
*Media (𝘴𝘢𝘯𝘴𝘢𝘯𝘪) vs (𝘥𝘰𝘴𝘵𝘰𝘯 𝘬𝘦 𝘣𝘦𝘦𝘤𝘩 𝘬𝘢) Reality!
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 30, 2025
𝘎𝘦𝘩𝘳𝘪 𝘥𝘰𝘴𝘵𝘪 feat. our talented UP boys 😂 pic.twitter.com/2fY749CSXf
संजू सैमसन की चोट पर राहुल द्रविड़ का बड़ा खुलासा, मुंबई के खिलाफ खेलेंगे या नहीं?
क्या भारत में मौजूद लोग पाकिस्तान को बचा रहे हैं?
भारत और पाकिस्तान: सैन्य शक्ति का समीकरण, तनाव और चेतावनी
अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम, कल से नई दरें लागू!
कुलदीप ने रिंकू को जड़ा थप्पड़? KKR ने खोला मीडिया का असली चेहरा!
सिंधु जल संधि: पाकिस्तान के सामने क्या हैं विकल्प?
1000 साल राज: पाकिस्तानी संसद में भारत के खिलाफ ज़हर उगला, टकराव की साजिश
भगवान ही बचाए! वायरल वीडियो में पिकअप वैन ड्राइवर का खतरनाक स्टंट
जाति जनगणना पर तेजस्वी का पहला बयान: ये हमारे पुरखों की जीत , की बड़ी मांग
पहलगाम हमले के बाद साइबर अटैक में नाकाम पाकिस्तान, LoC पर मुंहतोड़ जवाब