मदर डेयरी के बाद अब अमूल डेयरी ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह बढ़ोतरी 2 रुपये प्रति लीटर की होगी और कल, 1 मई 2025 की सुबह से लागू हो जाएगी.
अमूल के सभी दूध उत्पादों पर यह मूल्य वृद्धि प्रभावी रहेगी. अमूल स्टैंडर्ड दूध, भैंस का दूध, गोल्ड, स्लिम एंड ट्रिम, टी-स्पेशल, ताजा और गाय का दूध, सभी के दाम बढ़ेंगे.
पहले जो भैंस का फुल क्रीम दूध 500 मिलीलीटर का 36 रुपये में मिलता था, वह अब 37 रुपये का मिलेगा. 1 लीटर दूध अब 71 रुपये के बजाय 73 रुपये का मिलेगा.
अमूल के अनुसार, यह बढ़ोतरी अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि है, जो वर्तमान औसत खाद्य मुद्रास्फीति से कम है.
यह फैसला कच्चे माल की बढ़ती लागत को देखते हुए लिया गया है.
मदर डेयरी ने भी 30 अप्रैल 2025 से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि की थी. मदर डेयरी का कहना है कि कच्चे माल पर बढ़ती लागत की भरपाई के लिए यह कदम उठाना जरूरी था.
मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है. यह दूध उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार जैसे राज्यों में भी बेचा जाता है.
मदर डेयरी के एक अधिकारी ने बताया कि खरीद लागत में पिछले कुछ महीनों में 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि हुई है, जिसका मुख्य कारण गर्मी के जल्दी आने और लू जैसी स्थिति का बनना है.
दिल्ली-एनसीआर में टोंड दूध (थोक) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 56 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
फुल-क्रीम दूध (पाउच) और टोंड दूध (पाउच) की कीमत एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर क्रमशः 69 रुपये प्रति लीटर और 57 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.
डबल-टोंड दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा होकर 51 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गाय के दूध की कीमत 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 59 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.
मदर डेयरी ने 500 मिलीलीटर के छोटे पैक में फुल-क्रीम, टोंड, डबल-टोंड और गाय के दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. आधा लीटर फुल-क्रीम दूध की कीमत 35 रुपये, टोंड दूध की कीमत 29 रुपये, डबल-टोंड की कीमत 26 रुपये और गाय के दूध की कीमत 30 रुपये होगी.
Amul increases milk prices by Rs 2 per litre from Thursday (May 1, 2025) in markets across the country pic.twitter.com/kC20LEhlv2
— IANS (@ians_india) April 30, 2025
कांग्रेस का मोदी पर नया हमला: 2008 के विज्ञापन को बनाया हथियार
20 सेकंड की रील के लिए जिंदगी दांव पर! युवाओं की बेवकूफी पर फूटा लोगों का गुस्सा
मुख्यमंत्री फडणवीस की बेटी दिविजा ने 10वीं में लहराया परचम, हासिल किए 92.6% अंक
पहलगाम आतंकी हमले से आहत मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म
कुलदीप ने रिंकू को जड़ा थप्पड़? KKR ने खोला मीडिया का असली चेहरा!
मैंने भारत में वोट भी किया... पाकिस्तानी नागरिक के दावे से मचा हड़कंप
घूमते चूहे, टपकता पानी: न्यूयॉर्क सबवे का वायरल वीडियो, लोगों ने पूछा - अमेरिका का पैसा कहां गया?
CSK प्लेऑफ से बाहर, CEO ने धोनी का तालियों से किया स्वागत, वीडियो वायरल
BAN vs ZIM: मेहदी हसन मिराज का बल्ला गरजा, टेस्ट क्रिकेट में रचा अभूतपूर्व इतिहास
अब हिडमा-देवा का अंत तय ! कर्रेगुट्टा में जवान उतरे, धोबे पहाड़ी पर कब्जा