कनाडा के आम चुनाव 2025 में भारत विरोधी नेता जगमीत सिंह को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी, न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP), को भारी हार का सामना करना पड़ा है।
एनडीपी 12 सीटें भी नहीं जीत पाई, जिसके चलते पार्टी ने अपना राष्ट्रीय दर्जा भी खो दिया है। इस हार के बाद, जगमीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
खालिस्तान आंदोलन का समर्थन करने वाले जगमीत सिंह हार के बाद कैमरे के सामने भावुक हो गए और रो पड़े।
मंगलवार रात जगमीत सिंह ने कनाडा के बर्नाबी में अपने चुनाव मुख्यालय से समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया और लिबरल पार्टी के नेता मार्क कार्नी को जीत की बधाई दी।
भावुक भाषण में जगमीत सिंह अपनी बात कहते हुए आंसू रोकते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी NDP से बहुत प्यार है और भविष्य को लेकर उनकी उम्मीदें अब भी बनी हुई हैं।
पत्रकार जैरिड जेगर ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें जगमीत ने कहा, आप सभी ने दिल लगाकर काम किया। जो कुछ भी आपने किया, उसके लिए दिल से धन्यवाद। आप सभी कमाल के हैं।
हार स्वीकार करते हुए जगमीत सिंह ने कहा, मैं जानता हूं कि यह रात न्यू डेमोक्रेट्स के लिए निराशाजनक है। हमारे पास कई अच्छे उम्मीदवार थे जो आज हार गए। मैंने देखा है कि आपने कितनी मेहनत की है। मैं आप सबके साथ रहा हूं, आप सभी बहुत शानदार हैं।
उन्होंने आगे कहा, मुझे अफसोस है कि आप अपने क्षेत्र की जनता के प्रतिनिधि नहीं बन पाएंगे, लेकिन मुझे भरोसा है कि आप उनके लिए आगे भी संघर्ष करते रहेंगे।
जगमीत सिंह ने बर्नाबी सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ा था, जिसे वो 2019 से जीतते आ रहे थे। लेकिन इस बार वह तीसरे स्थान पर रहे। यह सीट पहले बर्नाबी साउथ के नाम से जानी जाती थी, लेकिन इस बार चुनाव से पहले इसमें बदलाव हुआ।
उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि जैसे ही पार्टी को नया अंतरिम नेता मिल जाएगा, वह पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे देंगे। जगमीत सिंह 2017 में पहली बार लीडरशिप चुनाव जीतकर पार्टी के नेता बने थे।
Jagmeet Singh announces that he will be stepping down as NDP leader. pic.twitter.com/c3PvzDQcyu
— Jarryd Jäger (@JarrydJaeger) April 29, 2025
शाहिद अफरीदी पर भारत का प्रहार: यूट्यूब चैनल हुआ ब्लॉक!
पति भारत में, मैं पाकिस्तान में क्या करूंगी? - एग्जिट फॉर्म भरते फूट-फूटकर रोई नवविवाहिता
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान से मची खलबली! आतंकी फंडिंग पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय भी हैरान
थप्पड़बाजी या यारों की यारी? कुलदीप और रिंकू के वीडियो ने मचाया तहलका
डस्टर नहीं, अब इस नाम से आएगी रेनो की 7 सीटर SUV, टीजर जारी
जेलर 2: केजीएफ और विक्रम को भी पछाड़ेगी, रजनीकांत के साथ जुड़ेंगे ये 5 दिग्गज!
पहलगाम आतंकी हमले से आहत मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म
पाकिस्तान के होश उड़े: भारत को मिली AT4 मिसाइलों की खेप!
IAS अधिकारी की अंग्रेजी में हुई छोटी सी चूक, ट्रोल्स ने घेरा, फिर मिला करारा जवाब
35 गेंद में शतक: वैभव की तूफानी बल्लेबाजी पर बॉलीवुड हुआ दीवाना!