भारतीय महिला क्रिकेटर प्रतीका रावल ने महिला वनडे क्रिकेट में एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। वह अब महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे तेजी से 500 वनडे रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने यह उपलब्धि केवल 8 पारियों में हासिल की है।
इसके साथ ही, प्रतीका रावल पुरुष और महिला वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से ऐसा कमाल करने वाली दूसरी सबसे तेज बल्लेबाज भी हैं। इस मामले में पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पुरुष बल्लेबाज जानमन मालन हैं, जिन्होंने 7 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
श्रीलंका महिला त्रिकोणीय श्रृंखला, 2025 के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका महिला वनडे क्रिकेट के खिलाफ प्रतीका रावल ने 91 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया। प्रतीका रावल ने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि, वह शतक बनाने में असफल रहीं, लेकिन महिला वनडे में ऐसा कमाल कर उन्होंने इतिहास रच दिया।
इसके अलावा, प्रतीका रावल, मिताली राज और एलिस पेरी के बाद लगातार पांच वनडे मैचों में अर्धशतक लगाने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।
मैच की बात करें तो, भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्रतिका ने 91 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली, जबकि स्मृति मंधाना (36), जेमिमा रोड्रिग्स (41), कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 41), हरलीन देओल (29) और ऋचा घोष (24) ने भी उपयोगी योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा (55 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
प्रतिका और मंधाना ने 18.3 ओवर में 83 रन की साझेदारी के साथ टीम को एक बार फिर ठोस शुरुआत दिलाई। प्रतिका ने इस दौरान अपनी आक्रामक पारी से मंधाना से तेजी से रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ा। मंधाना ने इस साझेदारी में सहायक की भूमिका निभाई। यह साझेदारी आखिरकार 19वें ओवर में टूट गई जब मंधाना को एनेरी डेरक्सेन की गेंद पर विकेटकीपर कराबो मेसो ने लेग साइड में कैच किया।
हरलीन देओल (47 गेंदों पर 29 रन) ने भी अच्छी पारी खेली। हरलीन और प्रतिका ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। म्लाबा ने दो ओवर के अंदर इन दोनों बल्लेबाजों को बोल्ड कर मैच में दक्षिण अफ्रीका को वापसी करने का मौका दिया। हरमनप्रीत और जेमिमा ने हालांकि आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। दोनों की 58 गेंद में 59 रन की साझेदारी में जेमिमा का योगदान 32 गेंद में 41 रन का रहा। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। हरमनप्रीत ने भी 48 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके जड़े। रिचा घोष ने 14 गेंद की पारी तीन चौके और एक छक्का लगाकर टीम को 46वें ओवर में 245 रन के पार पहुंचा दिया।
𝐑𝐮𝐧-𝐌𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧𝐞 𝐑𝐚𝐰𝐚𝐥 🫡
— Female Cricket (@imfemalecricket) April 29, 2025
Pratika Rawal joins Mithali Raj and Ellyse Perry as the only players with five consecutive WODI fifties! 🏏#CricketTwitter pic.twitter.com/MjWzXKR7Qv
ट्रंप के बयानों से पलटा पासा, कनाडा चुनाव में लिबरल्स की वापसी के आसार
पहलगाम हमले पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का आक्रोश: सरकार से सज़ा की उम्मीद
वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक: पिता ने राहुल द्रविड़ को दिया सफलता का श्रेय
ब्रायन लारा जैसी शैली, क्रिस गेल जैसा खौफ: वैभव ने 36 साल पुराना रिकॉर्ड खतरे में डाला!
पहलगाम हमले पर नेहा सिंह राठौर के बयान पर अनामिका अंबर का करारा जवाब, हर कोई रह गया सन्न!
ख़ून बहेगा धमकी पर पवन कल्याण का करारा जवाब: ज़रूरत पड़ी तो...
IPL इतिहास का सबसे युवा शतक! वैभव सूर्यवंशी ने मचाया तहलका, तोड़ा रिकॉर्ड
14 साल के वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो वायरल, छत पर करते थे यह अभ्यास
पहली गेंद पर छक्का मारना नॉर्मल! वैभव सूर्यवंशी ने बताई IPL में धमाकेदार एंट्री की कहानी
14 साल का वैभव सूर्यवंशी: क्या क्रिकेट के भगवान भी हैं इस बिहारी लड़के के फैन?