जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच, जिप लाइन राइड के एक वीडियो ने जांच को एक नया मोड़ दे दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या जिप लाइन ऑपरेटर को आतंकी हमले की जानकारी थी?
दरअसल, एक पर्यटक ऋषि भट्ट जब राइड के लिए तैयार थे और ऑपरेटर मुज्जमिल उन्हें छोड़ रहा था, तभी उसने अल्लाह हू अकबर बोला और उसी दौरान गोलियां चलने की आवाज़ आई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ऋषि भट्ट के जिप पर मौजूद होने के दौरान मुज्जमिल ने अल्लाह हू अकबर का नारा क्यों लगाया? क्या जितने भी लोग जिप लाइन पर जा रहे थे, मुज्जमिल उन सभी को छोड़ते समय अल्लाह हू अकबर के नारे लगा रहा था?
मुज्जमिल के पिता अब्दुल अजीज ने बताया कि उनका बेटा किसी भी आतंकी गतिविधि में शामिल नहीं रहा है और वह केवल एक मजदूर है।
जिप लाइन ऑपरेटर मुज्जमिल के पिता ने बताया कि अभी तक उनके घर पर पुलिस या एनआईए की कोई टीम नहीं आई है। मुज्जमिल अभी थाने में है और उससे यह सवाल पूछा जा रहा है कि उसने तीन बार अल्लाह हू अकबर क्यों बोला। अब्दुल अजीज ने बताया कि मुज्जमिल ने गोलीबारी होने के बाद अल्लाह हू अकबर कहा था।
उन्होंने जोर देकर कहा कि मुज्जमिल का इस हमले में कोई हाथ नहीं है। वह कल शाम को घर आया था और फिर थाने चला गया। वह पिछले तीन सालों से जिप लाइन ऑपरेटर का काम कर रहा है और उसे महीने के 10 हजार रुपये मिलते हैं। उसने नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और वह केवल मजदूरी करता है, किसी आतंकवादी गतिविधि में शामिल नहीं है।
अब्दुल अजीज ने आगे कहा, सभी अल्लाह हू अकबर बोलते हैं। फायरिंग के बाद उसने अल्लाह हू अकबर कहा। पता नहीं उसने टूरिस्ट को क्यों जाने दिया। सभी डर गए थे, वह भी डर गया और वहां से चला गया।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए यह हमला किया था।
*#WATCH | पहलगाम बैसरन घाटी में जिप लाइन ऑपरेटर मुज्जमिल अहमद के पिता के साथ संवाददाता @ahmadbelalji की खास बातचीत@romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK #BreakingNews #PahalgamAttack #JKPolice #India #JammuKashmir pic.twitter.com/7lYN2Cwmb3
— ABP News (@ABPNews) April 29, 2025
पहलगाम हमले पर धवन का अफरीदी को करारा जवाब: पहले से इतना गिरे हुए हो, और कितना गिरोगे?
प्रतिका रावल ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, बनीं सबसे तेज 500 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर
सचिन से वैभव तक: राशिद पर छक्का, कादिर को तारे दिखाने जैसा!
मंच से उतारने वाले DSP ने कैमरे के सामने मांगी माफी, BJP नेता ने जारी किया वीडियो
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को घेरा, आतंकवाद के वित्तपोषण की याद दिलाई
पद्म पुरस्कार 2025: अरिजीत सिंह, अजीत कुमार समेत इन सितारों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित!
पाकिस्तान: एक रोगग्रस्त राष्ट्र, आतंक का गढ़ - संयुक्त राष्ट्र में भारत का करारा प्रहार!
पहलगाम हमला: ज़िपलाइन वीडियो से खुली खौफनाक साजिश की परतें!
मार्क कार्नी: क्या कनाडा के अगले पीएम भारत के साथ रिश्तों को सुधारेंगे?
दिल्ली में दिनदहाड़े बस पर हमला: युवक ने तोड़े शीशे, वायरल हुआ वीडियो