मुंबई के बांद्रा इलाके के लिंकिंग रोड स्थित लिंक स्क्वायर मॉल में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग से क्रोमा शोरूम पूरी तरह से जलकर राख हो गया, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है।
आग सुबह करीब 4 बजे लगी। फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। लिंकिंग स्क्वायर मॉल एक चार मंजिला इमारत है। आग क्रोमा शोरूम के बेसमेंट से शुरू हुई और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई।
अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने फायर ब्रिगेड पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आग फायर ब्रिगेड की लापरवाही के कारण फैली। सिद्दीकी ने बताया कि बेसमेंट में मामूली चिंगारी उठी थी और उन्होंने फायर ब्रिगेड से और पानी लाने का अनुरोध किया था, लेकिन उनके पास पर्याप्त उपकरण नहीं थे।
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने फायर ब्रिगेड को ऊपर रेस्टोरेंट और सिलेंडरों की मौजूदगी के बारे में भी जानकारी दी, लेकिन उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया।
आग पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल किसी के अंदर फंसे होने की खबर नहीं है। दुकानदार अपना सामान निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आग से भारी नुकसान हुआ है, जिसका अनुमान करोड़ों में लगाया जा रहा है।
#WATCH | मुंबई: NCP नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा, हम सुबह 4 बजे से यहां हैं, मैं साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि ये आग फायर ब्रिगेड की लापरवाही की वजह से बढ़ी है। हम और आम नागरिक सुबह 4 बजे से यहां हैं, बेसमेंट में क्रोमा में एक छोटा सा स्पार्क हुआ था, हमने उनसे और पानी लाने का… https://t.co/8f5VO9D406 pic.twitter.com/USo1tuJJsz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
हरियाणा: बीजेपी नेता को मंच पर न पहचानने पर DSP से माफी मंगवाई, हुड्डा ने साधा निशाना
क्या किसी गेंदबाज से डर लगता है? वैभव सूर्यवंशी का वायरल जवाब!
पहलगाम हमले पर नेहा राठौर के वीडियो को लेकर अखिलेश यादव का बयान: जो कहा होगा, सही कहा होगा
सिंधु जल संधि तोड़ना गलत, किसान इसके खिलाफ: नरेश टिकैत
पहलगाम पीड़ितों पर वोट मांगेंगे! अखिलेश ने नेहा सिंह का विवादित वीडियो फुल वॉल्यूम में चलवाया
संयुक्त राष्ट्र में भारत का पाकिस्तान पर करारा प्रहार: आतंकवाद का पोषक, एक दुष्ट राष्ट्र
मुंबई: बांद्रा के शोरूम में भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर
खुलेआम आतंकियों को पनाह देने की बात कबूली, UN में भारत ने पाकिस्तान को धो डाला
बाघ को गले लगाता भालू: दो खतरनाक जानवरों की दोस्ती ने किया हैरान!
IPL इतिहास की सबसे महान पारी: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्डतोड़ शतक!