हरियाणा में एक वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक घमासान मच गया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर सत्ता के नशे में चूर होने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस प्रवक्ता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है. इसमें हरियाणा पुलिस के डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा, बीजेपी नेता मनीष सिंगला से माफी मांगते दिख रहे हैं.
यह घटना एक साइक्लोथॉन कार्यक्रम के दौरान हुई. ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल के बेटे और बीजेपी नेता मनीष सिंगला कार्यक्रम में मौजूद थे.
आरोप है कि डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा ने मनीष सिंगला को मंच पर न पहचानने के कारण उन्हें नीचे उतार दिया.
वीडियो में डीएसपी राणा सार्वजनिक तौर पर मनीष सिंगला से माफी मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मंशा किसी की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी.
मनीष सिंगला ने डीएसपी को माफ कर दिया और कहा कि जो कुछ भी हुआ वह अनजाने में हुआ था. उन्होंने हरियाणा पुलिस का सम्मान भी किया.
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता हरियाणा पुलिस के डीएसपी से माफी मंगवा रहे हैं क्योंकि वे उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहचान नहीं पाए थे.
हुड्डा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के करीबी साथी सरकार और वर्दी दोनों की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं.
इस घटना के बाद हरियाणा में राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कांग्रेस इसे कानून व्यवस्था और प्रशासन पर सत्ताधारी पार्टी के दबाव का उदाहरण बता रही है. बीजेपी की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
सत्ता का नशा और अहंकार भाजपा नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। भाजपा नेता हरियाणा पुलिस के DSP से माफी मंगवा रहे हैं क्योंकि वो उनको CM के प्रोग्राम में पहचान नहीं पाये थे।
— Deepender Singh Hooda (@DeependerSHooda) April 28, 2025
मुख्यमंत्री के करीबी साथी सरकार और वर्दी दोनों की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं। pic.twitter.com/0Z6LFp12vE
अहमदाबाद का मिनी बांग्लादेश ध्वस्त: 50 जेसीबी और 2000 जवानों का धावा
पीएम आवास पर उच्च स्तरीय बैठक: रक्षा मंत्री, एनएसए और सीडीएस शामिल
शर्त लगी, वीडियो बनता रहा और गंगा में समा गया युवक!
हरिद्वार: जिम ट्रेनर पर युवती ने लगाया बंधक बनाकर शोषण का आरोप, पुलिस जांच शुरू
विराट कोहली ने तोड़ा नियम, फिर भी अंपायर चुप, क्या दिल्ली की हार का यही कारण?
पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में दिखा अभूतपूर्व बदलाव: एकता और आतंकवाद के खिलाफ आवाज
संजय निरुपम का बड़ा बयान: जो पाकिस्तानी झंडे से प्रेम करे, उसे भारत में रहने का अधिकार नहीं
पाकिस्तान जिंदाबाद कहने पर पीट-पीटकर हत्या, कर्नाटक में मॉब लिंचिंग का मामला
जिसने किया उसे सजा दीजिए, मेरा क्या कसूर? - पति से बिछड़ रही नवविवाहिता समरीन का दर्द
पद्म पुरस्कार 2025: अरिजीत सिंह, अजीत कुमार समेत इन सितारों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित!