दम है तो आतंकियों के सिर लाओ : नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, इमरान खान संग फोटो शेयर कर कसा तंज
News Image

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सरकार से पूछा है कि हमले के जवाब में अभी तक क्या कार्रवाई की गई है।

नेहा सिंह राठौर ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, पहलगाम हमले में सरकार ने अभी तक क्या किया है? मेरे ऊपर एफआईआर? सरकार मेरे ऊपर एफआईआर करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है...क्या ये बात समझना इतना मुश्किल है? अरे दम है तो जाकर आतंकवादियों के सिर लेकर आइए। अपनी नाकामी का ठीकरा मेरे सिर पर मढ़ने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने आगे कहा, जैसे लोकतंत्र में एक-एक वोट जरूरी होता है, वैसे ही एक-एक सवाल भी जरूरी होता है और सरकार को सारी दिक्कत मेरे सवालों से है। इसलिए ही वो मुझे सवाल पूछने से रोकना चाहते हैं। असली सवाल ये है कि पहलगाम हमले के जवाब में अभी तक आपने क्या किया है? कितने आतंकवादियों के सिर लेकर आए आप?

नेहा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया, देश ने आपको पाकिस्तानी जाकर बिरयानी खाने के लिए चुना था क्या? है कोई जवाब? दरअसल, नहीं है। बस हर सवाल के जवाब में नोटिस भेज दो, एफआईआर करवा दो। गालियां दिलवा दो। नौकरी छीन लो। अपमानित कर दो। डरा दो। इसे आप राजनीति कहते हैं। अगर ये राजनीति है तो तानाशाही क्या है?

उन्होंने जनता से पूछा कि क्या उन्होंने इसलिए वोट दिया था कि सवाल पूछने पर उन्हें देशद्रोही और गद्दार कह दिया जाए। उन्होंने कहा, भाजपा देश नहीं है, प्रधानमंत्री भगवान नहीं हैं। लोकतंत्र में आलोचना तो होगी। सवाल भी पूछे जाएंगे। मेरे सवालों से इतनी दिक्कत है तो सत्ता को छोड़कर विपक्ष में बैठ जाइए। सवाल नहीं पूछूंगी मैं।

इसके साथ ही, नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी की पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ एक पुरानी फोटो शेयर कर तंज कसा और लिखा, सबसे बड़ा देशभक्त।

गौरतलब है कि नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम आतंकी हमले को सरकार का प्रोपेगेंडा बताया था, जिसके बाद उनके खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, जिससे पूरे देश में आक्रोश है और लोग जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पहलगाम हमले पर अफरीदी का विवादित बयान, पाकिस्तान का नाम बदनाम!

Story 1

बीमार पत्नी, हैवान पति: मौलवी ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म, कबूला गुनाह

Story 1

मंच से पुलिसकर्मी पर बरसे सिद्धारमैया, कांग्रेस नेता समझाते रहे पर नहीं माने CM

Story 1

ओवैसी का अफरीदी पर पलटवार: कहा, कौन जोकर है? पहचानता भी नहीं

Story 1

मुंबई: वसई में सीमेंट कंपनी पर छापा, 8 करोड़ की ड्रग्स बरामद, मुख्य आरोपी फरार

Story 1

रैली में ASP पर भड़के सीएम सिद्धारमैया, थप्पड़ मारने का किया इशारा!

Story 1

पहलगाम हमले पर चीन का दोहरा रवैया: पाकिस्तान का समर्थन, निष्पक्ष जांच की मांग

Story 1

मौत का लाइव वीडियो: युवती ने पांच मंजिला इमारत से कूदकर की आत्महत्या

Story 1

पहलगाम हमले पर BBC की रिपोर्टिंग से भारत नाराज़, सरकार ने दिया करारा जवाब!

Story 1

पाकिस्तानी नागरिक ने अपने ही देश पर बरसाए जूते, PM मोदी की तारीफ, शहबाज़ का खून खौला!