जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रसंघ चुनावों के वोटों की गिनती जारी है। नतीजे रविवार देर रात तक आने की उम्मीद है। इस बार लगभग 70 फीसदी वोटिंग हुई है, जो पिछले साल से थोड़ी कम है। 7,906 वोटरों में से 5,500 ने मतदान किया।
छात्र आरजेडी ने काउंसलर पद पर जीत हासिल की है। 25 अप्रैल को वोटिंग हुई थी और उसके बाद गिनती शुरू हुई। इस बार वाम दलों का गठबंधन बिखरा हुआ है। आईसा, एसएफआई और अन्य दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका फायदा अन्य दलों को मिल सकता है।
जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने बताया कि एसएफआई और एआईएसए अलग हो गए हैं। 2016 से वाम दलों का गठबंधन था, जिसमें अलग-अलग छात्र संगठन के उम्मीदवार अलग-अलग पद पर लड़ते थे। पिछली बार चारों प्रमुख पदों पर वाम दलों के छात्र संगठनों की जीत हुई थी, जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव शामिल हैं। यूनिवर्सिटी में काउंसिलर के 44 पद हैं, जिनके लिए भी वोटिंग हुई है।
राष्ट्रीय जनता दल के छात्र संगठन के उम्मीदवार रवि राज ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के काउंसलर पद पर जीत दर्ज की है।
अध्यक्ष पद के लिए 2,575 वोटों की गिनती हुई है। एबीवीपी की शिखा स्वराज 782 वोटों के साथ आगे हैं, जबकि एआईएसए-डीएसएफ के नीतीश कुमार को 616 वोट मिले हैं। एसएफआई-एआईएसएफ के सी तैय्यबा अहमद को 339 और कांग्रेस की एनएसयूआई को 281 वोट हासिल हुए हैं। वोटों के बंटवारे का एबीवीपी को स्पष्ट लाभ मिलता दिख रहा है।
उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की नीतू गौतम 736 वोटों के साथ आगे हैं, जबकि एआईएसए-डीएसएफ गठबंधन की मनीषा को 502 वोट मिले हैं।
महासचिव पद पर एबीवीपी के कुणाल राय 864 वोटों के साथ आगे हैं, जबकि मुंतेहा फातिमा को 542 वोट मिले हैं। निर्दलीय उम्मीदवार यारी नयम को 539 वोट हासिल हुए हैं।
संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के वैभव मीणा को 855 वोट मिले हैं, जबकि एआईएसए-डीएसएफ के नरेश कुमार को 558 वोट मिले हैं।
चारों प्रमुख सीटों पर एबीवीपी की बढ़त है। सभी उम्मीदवारों और छात्र संगठनों की नज़र वोटों की गिनती पर बनी हुई है। आज देर रात तक चुनाव परिणामों की तस्वीर स्पष्ट होने की उम्मीद है।
JNU में भी जला लालटेन!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 26, 2025
देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली के छात्र संघ चुनावों में छात्र राजद के काउन्सलर पद के उम्मीदवार श्री रवि राज ने भारी मतों से (SIS) स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज़ में जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार… pic.twitter.com/ODSLnYurb5
क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पेशावर जाल्मी को 64 रनों से हराया, फहीम अशरफ ने झटके 5 विकेट
दिल्ली में जीत: कोहली का जोश सातवें आसमान पर, पुराना हिसाब हुआ चुकता!
मुझे देशद्रोही... नेहा सिंह राठौर ने पाकिस्तानी वीडियो वायरल होने पर दिया करारा जवाब
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: महंगाई भत्ते में 5% की ज़बरदस्त बढ़ोतरी!
जंग के लिए तैयार रहे भारत! परमाणु हमले की गीदड़ भभकी देने वाले पाकिस्तानी मंत्री ड्रग्स केस में हुए थे गिरफ्तार
पहलगाम हमले के खिलाफ RJD मार्च में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, नेता बोले - गलती हो गई ; BJP ने दिखाया वीडियो
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: आइसा के नीतीश कुमार अध्यक्ष, डीएसएफ की मनीषा उपाध्यक्ष, मुन्तेहा महासचिव निर्वाचित
जैसे पाकिस्तान वाले तुम्हें चाह रहे हैं... नेहा सिंह राठौड़ पर कन्हैया मित्तल का तीखा हमला
पहलगाम हमले पर अक्षय कुमार का करारा जवाब: कलाकारों पर बैन, आतंकवादियों को ललकार!
दम है तो बोल के दिखा, भारतीय सेना हिंदू है या मुस्लिम! शहीद के भाई का रोंगटे खड़े कर देने वाला भाषण वायरल